सीवान में स्कूल के बरामदे में मिला बुजुर्ग महिला का शव, अब तक नहीं हो सकी है पहचान

सीवान । जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के कैथौली स्कूल में बरामदे से महिला का शव मिला है। इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी, जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। लेकिन अभी तक महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

स्कूल के बरामदे में एक अज्ञात महिला की लावारिस स्थिति में शव मिलने से क्षेत्र में दहशत फैल गई। कैथौली गांव के लोग गुरुवार की सुबह टहलने के लिए निकले थे, तभी कथौली गांव के हाई स्कूल के बरामदे में बुजुर्ग महिला का शव पड़ा मिला।
ग्रामीणों ने इसकी जानकारी मैरवा थाने की पुलिस को दी। मौके पर पहुंची मैरवा थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेजकर मामले की छानबीन कर रही है।