बांका में पढ़ाई के लिए डांटने पर आठवीं कक्षा के छात्र ने लगाई फांसी, घर में मचा कोहराम
बांका। बिहार के बांका जिलें में घरवालों ने पढ़ाई नहीं करने पर फटकार लगाई तो 14 साल के छात्र ने खुदकुशी कर ली। घटना रजौन थाना क्षेत्र अंतर्गत किफायतपुर गांव की है। मंगलवार की देर रात किशोर ने अपने घर में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है। मामले की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस जांच में जुटी है। मृतक की पहचान रजौन बाजार स्थित किफायत पुर गांव निवासी सुबोध रजक के 14 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार के रूप में हुई है। छात्र आठवीं कक्षा में पढ़ता था। बताया गया कि सौरभ को पढ़ने के लिए घर वालों ने डाटा था। इसके बाद वह काफी देर तक घर में नहीं दिखा। परिजन जब छत पर बेटे को के खोजने गए तो देखा कि सौरभ फंदे से लटक रहा था। घटना की सूचना स्थानीय थाना की पुलिस को दी गई। मौके पर एसआई रामाकांत सिंह और प्रशिक्षु दरोगा रवि कुमार सहित पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर जांच की। सौरभ दो भाइयों में सबसे बड़ा था। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पिता के बयान पर यूडी केस दर्ज किया जा रहा है। साथ ही पुलिस मामले की छानबीन भी कर रही है।