BIHAR : नहीं दिखा चांद, शुक्रवार को मनेगी ईद

फुलवारीशरीफ (अजीत)। बुधवार को मुसलमान भाईयों के सबसे बड़े त्योहार ईद का चांद देखे जाने की पुष्टि देश समेत राज्य के किसी इलाके से नहीं हुई। चांद देखे जाने की सूचना प्राप्त करने व देने के लिए राजधानी पटना स्थित राज्य के प्रमुख मुस्लिम धार्मिक व सामाजिक संस्थानों के मोबाइल व फोन पर लगातार कॉल आने का सिलसिला जारी रहा, लेकिन बुधवार को चांद नहीं दिखा। इसलिए ईद शुक्रवार को मनायी जायेगी। इसकी पुष्टि करते हुये इमारत ए सरिया के नायेब काजी मौलाना अंजार आलम कासमी और खानकाह मुजीबिया के प्रबंधक सैयद शाह मिंहाज उददीन कादरी ने बताया कि ईद का चांद देश समेत राज्य के किसी क्षेत्र में नहीं देखा गया है, इसलिए गुरूवार को रमजान का अंतिम रोजा रखा जायेगा और शुक्रवार को ईद का पर्व मनाया जायेगा।

You may have missed