December 22, 2024

बिहार में दिखा बागेश्वर बाबा के प्रवचन का असर : रुखसाना से रुक्मिणी बनी मुस्लिम लड़की, हिंदू प्रेमी से की शादी

हाजीपुर (वैशाली)। बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री के प्रवचन सुनकर मुजफ्फरपुर की रुखसाना रुक्मिणी बन गई। बता दे की हाजीपुर में पहले अपने प्रेमी के साथ गंडक नदी में डुबकी लगाई। फिर मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज के साथ सात फेरे लिए। बता दे की प्रेमी वैशाली का रहने वाला है। मुजफ्फरपुर के गिजांस निवासी नौशिन परवीन उर्फ रुखसाना और वैशाली के रहने वाले रोशन कुमार जयपुर के SRPS कॉलेज में 2018 में पढ़ाई करने गए थे। दोनों में पहले दोस्ती हुई। फिर दोस्ती प्यार में बदल गई। 4 साल दोनों में अफेयर चला। वही इसके बाद रुसखाना और रोशन ने शादी का फैसला किया। लड़के के परिवार वाले मान गए, लेकिन लड़की का परिवार इस शादी के खिलाफ था। वही लड़की ने लड़के से कहा कि वो सनातन धर्म अपनाने के बाद ही उससे शादी करेगी। वही रुखसाना ने पहले सनातन धर्म अपनाया। नाम बदलकर रुक्मिणी बन गई। वही रविवार को वैशाली के लालगंज के रेपुरा में अर्धनारीश्वर महादेव मंदिर में दोनों की शादी हुई।
धीरेंद्र शास्त्री से प्रेरणा मिली
वही लड़की ने कहा कि जयपुर में पढ़ाई के दौरान हम दोनों के बीच प्यार हुआ। हमने शादी का फैसला लिया। मैं इस्लाम धर्म से थी, लेकिन मैंने कहा था कि सनातन धर्म स्वीकार करूंगी तो ही शादी करूंगी। मुझे बाबा बागेश्वर से इस धर्म को स्वीकार करने की प्रेरणा मिली है। उनका कार्यक्रम सुनकर प्रेरणा मिली है। मैंने खुद उनको शादी का प्रपोजल दिया था। वही रोशन ने कहा कि इस शादी से हम दोनों खुश हैं। रुखसाना ने मर्जी से सनातन धर्म अपनाया और मुझसे शादी की है। बता दे की सनातन धर्म अपनाने के लिए पहले रुखसाना का शुद्धिकरण किया गया। गंडक नदी में डुबकी लगाने के बाद विधि-विधान से पूजा की गई। वही इसके बाद उसे नया नाम भी दिया गया। रुक्मिणी बनने के बाद रोशन के साथ उसकी शादी कराई गई।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed