दानापुर में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन, डीएम ने स्कूली बच्चों के लिए चलाई जा रही योजनाओं से कराया अवगत
पटना। राजधानी पटना के दानापुर के धनेश्वरी देवनंदन कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वही इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पटना के जिलाधिकारी डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह, दानापुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी विभेष आनंद सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। वही इस मौके पर छात्र-छात्राओं को सीएम बालिका साइकिल योजना, मुख्यमंत्री बालक साइकिल योजना, किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम योजना, बालिका प्रोत्साहन योजना, बिहार शताब्दी मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना, प्रोत्साहन व छात्रवृति योजना, प्री-मैट्रिक छात्रवृति योजना, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति योजना, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की जानकारी दी गई। डीएम चंद्रशेखर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षा को बढ़ावा देना है। उन्होंने आगे कहा की सरकार की योजनाओं की जानकारी छात्र-छात्राओं तक पहुंचाना है। साथ ही बच्चों के माता-पिता से भी सरकारी योजनाओं के बारे में फीडबैक लिया जा रहा है। वही इस कार्यक्रम के तहत बच्चों को करियर को लेकर जागरूक भी किया जा रहा है। वही इस मौके पर जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में मौजूद छात्र-छात्रों की समस्याओं को भी सुना। साथ ही अधिकारियों को इसके समाधान के भी निर्देश दिए।