February 5, 2025

एलएन मिश्रा संस्थान के नवनिर्मित शैक्षणिक भवन का सीएम नीतीश ने किया उद्घाटन

पटना। सीएम नीतीश ने आज एलएन मिश्रा आर्थिक विकास व सामाजिक परिर्वतन संस्थान के नवनिर्मित शैक्षणिक भवन, मुख्य भवन के सौंदर्यीकरण व जीर्णोद्धार कार्य का शिलापट्ट अनावरण कर व फीता काटकर उद्घाटन किया तथा नवनिर्मित भवन का निरीक्षण किया। वही नयी बिल्डिंग का उद्घाटन करने के बाद नीतीश कुमार नेहरु पार्क के सामने निरीक्षण करने पहुंचे। वहां बन रही बिल्डिंग का निरीक्षण करने के दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी दिएा। वही इस दौरान सीएम नीतीश कुमार करीब 15 मिनट तक रहे और अधिकारियों से बातें करते रहे। वही इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को भूकंपरोधी बिल्डिंग बनाने का निर्देश अधिकारियों को दिया। वही इस मौके पर मुख्यमंत्री ने एलएन मिश्रा आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवर्तन संस्थान के परिसर में स्थापित स्व. ललित नारायण मिश्रा जी की आदमकद प्रतिमा पर मार्ल्यापण कर अपनी श्रद्धांजलि दी। वही इस अवसर पर वित्त, वाणिज्य कर सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार समेत कई अधिकारी मौजूद थे। वही इस मौके पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, पटना प्रमण्डल के आयुक्त कुमार रवि, बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक बी. कार्तिकेय धनजी, पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

You may have missed