पटना में आभूषण कारोबारी के 3 ठिकानों पर ED का छापा, बैंक से फर्जी लेनदेन के मामले में कारवाई
पटना। बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है, जहां ED ने बैंक धोखाधड़ी मामले में एक आभूषण कारोबारी को गिरफ्तार किया है। बता दे की केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने बैंक धोखाधड़ी के एक मामले में राजधानी पटना में बड़ी कार्रवाई की है। वही ED की रेड में आरोपी के ठिकाने से करीब 1.38 करोड़ रुपए से ज्यादा के नकदी व आभूषण जब्त किए हैं। ईडी के मुताबिक, पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत मोहन अलंकार ज्वैलर्स एंड कंपनी से संबंधित पटना में 3 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया। वही 2 जनवरी को हुई कार्रवाई के बाद 4 जनवरी को फर्म के मालिक के बेटे सौरव कुमार को गिरफ्तार किया गया है। वहीं आरोपी को सीजेएम कोर्ट, पटना के समक्ष पेश किया गया, जिसने 12 जनवरी 2024 तक सौरव को न्यायिक हिरासत भेज दिया है। कोटक महिंद्रा बैंक धोखाधड़ी के मामले में ईडी की हुई इस कार्रवाई में आरोपी के ठिकानों पर तलाशी अभियान के दौरान, विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज़ जब्त किए गए। वहीं 1.38 करोड़ रुपये जिसमें 11 लाख 51 हजार 500 रुपये नकद व 1.26 करोड़ रुपये के आभूषण की बरामदगी हुई है।