November 9, 2024

बक्सर में पूर्व मंत्री ददन पहलवान के विभिन्न जगहों पर ईडी ने मारा छापा, आय से अधिक संपत्ति मामले में कार्रवाई, 67 लाख की प्रॉपर्टी जब्त

बक्सर। बक्सर के कद्दावर नेता ददन पहलवान के विभिन्न जगहों पर शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापा मारा। इसमें आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में जमीन व संपत्ति के साथ पत्नी व बेटे के बैंक बैलेंस को जब्त किया है।

बिहार सरकार में पूर्व मंत्री रहे ददन पहलवान पर धन शोधन निवारण अधिनियम, 2002 (पीएमएलए) के तहत की गई इस कार्रवाई में ईडी ने ददन पहलवान, उनकी पत्नी व उनके बेटे के 67,99,374 रुपये की संपत्तियों को जब्त किया है।

ददन पहलवान राबड़ी देवी की सरकार में वित्त और वाणिज्यिक कर राज्य मंत्री थे। इसके बाद वे जदयू में शामिल हो गए। 2015 में वे जदयू के टिकट पर विधायक भी बने, 2020 विस चुनाव में जदयू ने ददन पहलवान को टिकट नहीं दिया, जिसपर उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा।

ददन पहलवान पर 2004 से ही बिहार और उत्तर प्रदेश राज्य में कई आपराधिक मामले दर्ज रहे हैं। उन्हीं की जांच के दौरान यह बात सामने आई कि उनके पास आय से अधिक संपत्ति है। इसके बाद ईडी ने उनको नोटिस भी भेजा था।

ईडी की ओर से जब्त संपत्ति में पत्नी उषा देवी के नाम से डुमरांव में खरीदे गए सात जमीन, जिनकी कीमत 14 लाख 11 हजार रुपये है। ददन यादव के बेटे करतार सिंह यादव के नाम डुमरांव व बलिया में खरीदे गए चार जमीन जिसकी कीमत 5 लाख 15 हजार रुपये है।

इसके बाद चार वाहन जिनमें दो स्कॉर्पियो, एक स्विफ्ट व एक मार्शल जीप (सभी ददन सिंह के नाम से है) जिनकी कुल कीमत 27 लाख 88 हजार 189 रुपए है, 1 महिंद्रा जीप जो उषा देवी के नाम से है व उसकी कीमत 2 लाख 66 हजार 518 रुपये है, करतार सिंह के नाम से खरीदी गई दो स्कॉर्पियो कार जिसकी कीमत 17 लाख 97 हजार 34 रुपये है को जब्त किया है।

इसके अलावा ददन पहलवान और उषा सिंह के नाम से बैंक खाते में उपलब्ध शेष 21 हजार 903 रुपये जब्त किए हैं। कुल मिलाकर ददन पहलवान की 67 लाख 99 हजार 374 रुपये की संपत्तियों जब्त की गई। ईडी ने कहा कि ददन सिंह एक अपराधी हैं। जिन पर संगीन अपराध जैसे कई आरोप है।

बिहार व उत्तर प्रदेश के विभिन्न पुलिस थानों में दर्ज पांच एफआईआर के आधार पर पीएमएलए के प्रावधानों के तहत जांच शुरू की थी। जिन पर भारतीय दंड संहिता, 1860 व शस्त्र अधिनियम, 1959 के तहत हत्या के प्रयास, आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी और बेईमानी से संपत्ति के वितरण से संबंधित अपराध के लिए कई अपराधों का आरोप है।

बिहार और उत्तर प्रदेश में जालसाजी, हथियारों और गोला-बारूद आदि का उपयोग के मामलों में उनकी पत्नी उषा देवी और उनके बेटे करतार सिंह यादव भी सह आरोपी हैं। पहलवान ने बताया था कि वह व्यवसाय करते हैं और कंपनियों चलाते हैं जिनसे उनकी कमाई होती है।

उन्होंने इस तरह का दावा कर अपनी संपत्तियों का रिकॉर्ड छिपाने का प्रयास किया था, लेकिन जांच के दौरान ददन सिंह व उनके परिवारिक सदस्यों की ओर से चलाए जा रहे किसी भी तरह के व्यवसाय अथवा कंपनी के बारे में ईडी को जानकारी नहीं मिली। बताया जा रहा है कि जांच आगे भी जारी रहेगी।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed