पूर्व विधायक गुलाबी यादव के ठिकानों पर ईडी का छापा, पत्नी एमएलसी,बेटी चेयरमैन, तेजस्वी के उम्मीदवार को हरवाया था
पटना।बिहार के झंझारपुर जिले से बड़ी खबर आ रही है। पूर्व विधायक गुलाब यादव तथा उनके करीबियों के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी की गई है l।गुलाब यादव कभी रजत के कद्दावर नेता हुआ करते थे। इन दोनों लालू परिवार से उनके रिश्ते अच्छे नहीं बताए जाते हैं। मिली जानकारी के मुताबिक झंझारपुर के पूर्व विधायक गुलाब यादवके घर पर मंगलवार सुबह ईडी की टीम छापेमारी करने पहुंची। लखनौर प्रखंड के गंगापुर गांव स्थित उनके आवास पर सुबह 6 बजे से ही छापेमारी चल रही हैवहीं, सुरक्षा के दृष्टिकोण से बाहर सीआरपीएफ जवानों की तैनाती की गई है। जानकारी के अनुसार उनके पटना निजी आवास और पुणे समेत अन्य सभी ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गई है।पूर्व विधायक गुलाब यादव अपनी पत्नी अंबिका गुलाब यादव और बेटी बिंदु गुलाब यादव के साथ पटना में रहते हैं।मधुबनी के गंगापुर स्थित घर में फिलहाल कोई सदस्य मौजूद नहीं हैइस आवास पर उनके दो-तीन केयर टेकर और सहायक ही मौजूद हैं. केयरटेकर से भी पूछताछ की जा रही है। हालांकि अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर किस मामले में उनके खिलाफ ईडी की रेड चल रही है। 2024 में बहुजन समाज पार्टी के सिंबल पर झंझारपुर सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ने वाले गुलाब यादव 2015 में विधायक बने थे. आरजेडी के टिकट पर उन्होंने पूर्व मंत्री नीतीश मिश्र को झंझारपुर विधानसभा सभा पर हराया था।हालांकि 2020 में वह चुनाव हार गए थे। लोकसभा चुनाव के दौरान टिकट नहीं मिलने के कारण उन्होंने आरजेडी से इस्तीफा दे दिया था।फिलहाल वह बीएसपी के सदस्य हैं।गुलाब यादव की पत्नी अंबिका गुलाब यादव निर्दलीय एमएलसी हैं. वहीं, उनकी बेटी बिंदु गुलाब यादव मधुबनी जिला परिषद की अध्यक्ष हैं। गत लोकसभा चुनाव के दौरान भी गुलाबी यादव ने अपना दबदबा दिखाया तथा झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र से वीआईपी पार्टी के उम्मीदवार सुमन कुमार महासेठ,जिन्हें तेजस्वी यादव के सारे पर टिकट दिया गया था,उन्हें बुरी तरह हरवा दिया।