बिग ब्रेकिंग-बिहार के सीनियर आईएएस अधिकारी संजीव हंस के ठिकानों पर भी ईडी की छापेमारी..गुलाब यादव यहां भी जारी..
पटना।बिहार में एड में बड़ी कार्रवाई करते हुए न सिर्फ पूर्व विधायक गुलाब यादव के पटना,पुणे समेत मधुबनी स्थित ठिकानों पर छापेमारी की है. बल्कि ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव तथा वरिष्ठ आईएएस अधिकारी संजीव हंस के भी ठिकानों पर ईडी की छापेमारी की खबरें सामने आ रही है.इतना ही नहीं संजीव हंस के निजि सहायक के आवास पर भी ईडी ने छापा मारा है.गौरतलब है कि पटना की एक महिला ने पूर्व विधायक गुलाब यादव तथा ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव आईएएस अधिकारी संजीव हंस पर रेप का मामला दर्ज कर रखा है.जो की लंबित है. आज ईडी ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले की शिकायत को लेकर पूर्व विधायक गुलाब यादव,जिनकी पत्नी एमएलसी है तथा ऊर्जा विभाग के वरिष्ठ आईएएस संजीव हंस के ठिकानों पर छापेमारी की है.जिसके बाद सत्ता की गलियारों में हड़कंप मचा हुआ है.
आईएएस संजीव हंस के ठिकानों पर भी ईडी का छापा.
वहीं बिहार में ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव और सीनियर आईएएस संजीव हंस के ठिकानों पर भी आज यानी मंगलवार 16 जुलाई को ईडी की टीम ने दबिश दी। यह छापेमारी आय से अधिक संपत्ति के मामले में की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार उनके निजी सहायक के घर भी ईडी ने दबिश दी है। यहां ये भी जान लीजिए कि गुलाब यादव और संजीव हंस दोनों पर ही एक महिला ने रेप का आरोप लगाया है। ये मुकदमा अभी अदालत में चल रहा है। हालांकि यह छापेमारी प्रवर्तन निदेशालय की है। खबर लिखे जाने तक आईएएस संजीव हंस के इनकम टैक्स स्थित कार्यालय पर छापा चल रहा था। इसकी वजह से हड़कंप की स्थिति थी।