ECR : विंधमगंज-महुरिया स्टेशन एवं गढ़वा रोड लिंक का किया गया निरीक्षण
हाजीपुर। रेल संरक्षा आयुक्त, पूर्वी परिमंडल, कोलकाता एएम चौधरी द्वारा विंधमगंज-महुरिया स्टेशनों के बीच मंगलवार को नवनिर्मित विद्युतीकृत दोहरीकृत रेलखंड एवं गढ़वा रोड लिंक केबिन-गढ़वा स्टेशन के नवनिर्मित विद्युतीकृत रेलखंड का मोटरट्रॉली द्वारा निरीक्षण एवं तीव्र गति से विशेष ट्रेन से स्पीड ट्रायल भी किया गया। इस अवसर पर धनबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक आशीष बंसल एवं उप मुख्य इंजीनियर मनीष कुमार तथा धनबाद मंडल के अन्य शाखा अधिकारी उपस्थित थे।
विदित हो कि गढ़वा-गढ़वा रोड लिंक केबिन चालू हो जाने से चोपन से सोनगर की ओर जाने वाली गाड़ियां अब गढ़वा से सीधे गढ़वा रोड लिंक केबिन होते हुए सिगसिगी के रास्ते सोननगर के लिए निकल जायेगी। इसी तरह सोननगर से आने वाली गाड़ियां सिगसिगी-गढ़वा रोड लिंक केबिन के रास्ते सीधे चोपन की ओर निकल जायेगी। इससे गढ़वा रोड स्टेशन पर ट्रेनों का शंटिंग खत्म हो जाएगा और अब गढ़वा स्टेशन पर इंजन रिवर्सल नहीं करना पड़ेगा। इससे एक ओर जहां संरक्षा में तो वृद्धि होगी ही वहीं दूसरी ओर इससे समय की भी बचत होगी।