February 7, 2025

ECR : महाप्रबंधक ने की स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान आयोजित विविध गतिविधियों की समीक्षा

  • स्वच्छता पखवाड़ा निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित

हाजीपुर। महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने शुक्रवार को मुख्यालय हाजीपुर के सभागार में आयोजित बैठक मे स्वच्छता पखवाड़ा के तहत पूर्व मध्य रेल मुख्यालय में आयोजित विविध गतिविधियों की समीक्षा की। इसी क्रम में महाप्रबंधक ने स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान आयोजित विभिन्न स्वच्छता प्रतियोगिता के विजय प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया। इस अवसर पर महाप्रबंधक ने आह्वान किया कि स्वच्छता बनाए रखना हमारी दिनचर्या में शामिल होना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारतीय रेल स्वच्छ पर्यावरण के प्रति काफी संवेदनशील है, इसी का परिणाम है कि भारतीय रेल का कार्बन उत्सर्जन किसी भी दूसरे ट्रांसपोर्ट सिस्टम की तुलना में काफी कम है।


महाप्रबंधक ने अधिकारियों विशेषत: युवा अधिकारियों को पर्यावरण एवं इससे संबंधित विषयों पर प्रवीणता हासिल करने के लिए निर्देशित किया और कहा अधिकारी इस विषय में पीजी, डिप्लोमा, शॉर्ट टर्म कोर्स आदि करके अपना ज्ञानवर्धन करें। रेलवे प्रोजेक्ट में कार्य करने के लिए बनाए जानेवाले डीपीआर में पर्यावरण क्लीयरेंस को ध्यान में रखते हुए सभी बिंदुओं को समाहित किया जाना चाहिए। अधिकारियों को अतिरिक्त ज्ञान अर्जित करके समाज की ज्यादा सेवा करने को तत्पर रहना चाहिए तथा स्वच्छता पखवाड़े के दौरान ली गई शपथ को आत्मसात करने की कोशिश करनी चाहिए, जिससे वह समाज में भारतीय रेल के प्रतिनिधि के तौर पर एक आदर्श स्थापित कर सके।
महाप्रबंधक ने पखवाड़ा के दौरान किए गए कार्य पूरे वर्ष चलाए जाने के लिए निर्देशित किया, जिससे रेलवे में स्वच्छता स्तर को न केवल बनाये रखा जाए, बल्कि इस दिशा में और बेहतर मापदंड स्थापित किया जा सके।
इस दौरान महाप्रबंधक द्वारा स्वच्छ कार्यालय प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर चयनित क्रमश: प्रशासन, यांत्रिक एवं कार्मिक कार्यालय को पुरस्कृत किया गया। साथ ही निबंध/चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को भी महाप्रबंधक ने पुरस्कृत किया। समारोह के दौरान अपर महाप्रबंधक अशोक कुमार एवं सभी विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।

You may have missed