February 7, 2025

ECR : स्वच्छता पखवाड़ा निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित

हाजीपुर। पूर्व मध्य रेलवे में 16 से 30 सितंबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया। इसी क्रम में आज प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर अशोक कुमार मिश्र की उपस्थिति में स्वच्छता पखवाड़ा के परिप्रेक्ष्य में निबंध-चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन पर्यावरण विभाग द्वारा किया गया। मुख्यालय के कर्मचारियों के बच्चों ने स्वच्छता थीम पर निबंध लिखा एवं चित्रकला के माध्यम से स्वच्छता के परिप्रेक्ष्य में होने वाले लाभ एवं प्लास्टिक प्रतिबंध के ऊपर चित्रकला के माध्यम से संदेश देने का प्रयास किया। बच्चों में पर्यावरण के प्रति अद्भुत जागरूकता देखी गई। इस अवसर पर बच्चों ने अपने जन्म दिवस पर स्वेच्छा से एक पौधा लगाने की भी शपथ ली।

You may have missed