पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ने कार्य प्रगति का लिया जायजा

बाढ़। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ललित चन्द्र त्रिवेदी एवं मंडल रेल प्रबंधक, दानापुर रंजन प्रकाश ठाकुर ने अथमलगोला स्टेशन पर चल रहे लिंक लाईन व शंटिंग लाईन निर्माण कार्य का निरीक्षण किया एवं कार्य प्रगति से अवगत हुए। विदित हो की 31 मार्च 2019 तक शंटिंग लाईन चालू करने का रेलवे का समय सीमा निर्धारित है।

इस मौके पर बिहार दैनिक यात्री संघ शाखा अथमलगोला के संतोष कुमार सिंह एवं शशिकांत कुमार ने महाप्रबंधक व मंडल रेल प्रबंधक को गुलाब का बुके देकर स्वागत किया एवं अथमलगोला स्टेशन पर जनहित में ट्रेन संख्या 18183-84 टाटा- दानापुर एक्सप्रेस के स्टापेज की मांग की, जिस पर महाप्रबंधक ने कहा कि शंटिंग लाईन चालू हो जाने के बाद इसे अमल में लाया जायेगा। इस अवसर पर रेलवे के कर्मचारी व अधिकारी मौजूद थे।