December 16, 2024

नवादा : मामूली विवाद होने पर सनकी पति ने की पत्नी और 2 बेटियों की हत्या, इलाके में सनसनी

नवादा। नवादा जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव से सटे कोलनी जंगल स्थित खपरैलनुमा दालान में सनकी पति ने पत्नी और दो मासूम बच्चियों की निर्मम हत्या कर दी। शुक्रवार को दिन में तकरीबन तीन बजे वारदात को अंजाम दिया गया। पसुली से गर्दन रेतने के बाद हत्यारे पति दीपक चौधरी ने गोविंदपुर थाना पहुंच कर आत्मसमर्पण कर दिया। मृतकों में सावित्री देवी, उसकी एक वर्षीया बेटी काजल और दो वर्षीया बेटी दिव्या शामिल है। मां व दो बेटियों की हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। बताया जाता है कि सावित्री दोनों बच्चियों के साथ पति के लिए खाना लेकर माधोपुर गांव से कोलनी जंगल स्थित दालान पर पहुंची थी। पति जंगल स्थित खेत में काम कर रहा था। वहां पहुंचने पर पति-पत्नी में कुछ विवाद हुआ और पति ने पत्नी व मासूम बच्चियों का पसुली से गर्दन रेत दिया। जिससे तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है।

वही हत्या के दौरान शोर-शराबा सुनकर खेत में काम कर रहे अन्य लोग दौड़ पड़े। लोगों को आते देख आरोपित ने पसुली लहराना शुरू कर दिया और धमकाने लगा कि पास आने पर हत्या कर दी जाएगी। उसका यह रूप देख वहां रहे लोग भयभीत हो गए और दूर जाकर ठिठक गए। इसके बाद वह जंगल से भाग निकला। आरोपित के जंगल से भागने के बाद लोगों ने गांव वालों को इसकी सूचना दी। घटना की जानकारी पाकर ग्रामीण हक्के-बक्के रह गए। इसके बाद माधोपुर गांव के कई लोग जंगल पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी पाकर गोविंदपुर थानाध्यक्ष डा. नरेंद्र प्रसाद पुलिस बल के साथ वहां पहुंच गए और मामले की छानबीन में जुट गए। इधर, वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारे पति ने थाना पहुंच कर आत्मसपर्मण कर दिया और पुलिस को घटना की जानकारी दी। ग्रामीणों के अनुसार, पति-पत्नी में अक्सर झगड़ा होते रहता था।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed