बिहार से अब महाकुंभ जाना होगा आसान, रेलवे ने 8 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का शुरू किया परिचालन
पटना। महाकुंभ में उमड़ने वाले लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ को संभालने के लिए रेलवे ने कमर कस ली है। प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की भारी संख्या को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने आठ जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इन ट्रेनों के माध्यम से यात्रियों को महाकुंभ में पहुंचने में आसानी होगी और उन्हें भीड़भाड़ से भी राहत मिलेगी। रेलवे का यह कदम श्रद्धालुओं को एक आरामदायक और सुविधाजनक यात्रा का अनुभव प्रदान करेगा।
आनंद विहार-पटना कुंभ मेला स्पेशल
06 फरवरी को आनंद विहार से 23:55 बजे खुलकर ट्रेन नंबर 04494 पटना-आनंद विहार कुंभ मेला स्पेशल अगले दिन 10:30 बजे प्रयागराज रुकते हुए 18:15 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी। वापसी में 04493 पटना-आनंद विहार कुंभ मेला स्पेशल 07 फरवरी को पटना जंक्शन से 20:00 बजे खुल कर अगले दिन 02:10 बजे प्रयागराज रुकते हुए अगले दिन 14:00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
नागपुर-दानापुर कुंभ मेला स्पेशल
05 फरवरी को नागपुर से 12:00 बजे खुलकर 01201 नागपुर-दानापुर कुंभ मेला स्पेशल अगले दिन 05:10 बजे प्रयागराज छिवकी रुकते हुए 11:50 बजे दानापुर पहुंचेगी। वापसी में 01202 दानापुर-नागपुर कुंभ मेला स्पेशल 06 फरवरी को दानापुर से 14:30 बजे खुलकर 21:25 बजे प्रयागराज छिवकी रुकते हुए अगले दिन 11:40 बजे नागपुर पहुंचेगी। वहीं 08 फरवरी को नागपुर से 01203 नागपुर-दानापुर कुंभ मेला स्पेशल 15:00 बजे खुलकर अगले दिन 06:20 बजे प्रयागराज छिवकी रुकते हुए 13:00 बजे दानापुर पहुंचेगी। वापसी में 01204 दानापुर-नागपुर कुंभ मेला स्पेशल 09 फरवरी को दानापुर से 14:30 बजे खुलकर 21:25 बजे प्रयागराज छिवकी रुकते हुए अगले दिन 11:40 बजे नागपुर पहुंचेगी।
गुवाहाटी-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल
05 फरवरी को गुवाहाटी से 09:30 बजे खुलकर 05614 गुवाहाटी-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल अगले दिन 12:45 बजे प्रयागराज रुकते हुए 19:00 बजे टुंडला पहुंचेगी। वापसी में 05613 टुंडला-गुवाहाटी कुंभ मेला स्पेशल 09 फरवरी को टुंडला से 21:40 बजे खुलकर अगले दिन 06:25 बजे प्रयागराज रुकते हुए 11 फरवरी को 12:10 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी।
टुंडला-कटिहार कुंभ मेला स्पेशल
06 फरवरी को टुंडला से 21:40 बजे खुलकर 05715 टुंडला-कटिहार कुंभ मेला स्पेशल अगले दिन 06:25 बजे प्रयागराज रुकते हुए 07 फरवरी को 22:30 बजे कटिहार पहुंचेगी। वापसी में 05716 कटिहार-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल 08 फरवरी को कटिहार से 22:00 बजे खुलकर अगले दिन 12:45 बजे प्रयागराज रुकते हुए 19:00 बजे टुंडला पहुंचेगी।