पटना से हाजीपुर का सफर होगा आसान : जून माह में होगा गांधी सेतु के पूर्वी लेन का उद्घाटन

पटना। महात्मा गांधी सेतु का पूर्वी लेन तकनीकी जांच में पास हो गया है। सभी मानकों की जांच के बाद भाड़ी वाहनों के परिचालन की अनुमति दी जा चुकी है। अगले माह 7 जून को इस नवनिर्मित पूर्वी लेन का लोकार्पण केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी करेंगे। इस लेन पर पैदल, साइकिल एवं बाइक चालकों के लिए अलग व्यवस्था की जा रही है, जिससे अब यहां लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी।
पूर्वी लेन के पूरे हिस्से की सूक्ष्मता से जांच
गांधी सेतु पर परिचालन शुरू करने से पहले तकनीकी टीम ने इस पर 25-25 टन वजन के 18 ट्रकों को विभिन्न हिस्सों में 36 घंटे तक रखा। इसके बाद सेतु के डिप्लेक्शन की जांच की गई। इसके साथ ही 5.575 किलोमीटर लंबे गांधी सेतु के पूर्वी लेन के पूरे हिस्से की सूक्ष्मता से जांच हुई है, ताकि किसी तरह की कोई कमी रहने पर उसे तुरंत ही ठीक किया जाए। कई तरह की जांच के बाद सेतु की मजबूती पर मुहर लगाई गई।
पटना से हाजीपुर का सफर होगा आसान
गांधी सेतु की जर्जर हालत को देखते हुए वर्ष 2014 में केंद्र और राज्य सरकार के बीच इसकी मरम्मत कराने पर सहमति बनी थी। पहले पश्चिमी लेन के कंक्रीट के सुपर स्ट्रक्चर को तोड़कर स्टील से उसका पुननिर्माण 2017 में शुरू हुआ और जून 2019 में उसे पूरा करने की समय सीमा तय की गयी। बाद में इस समय सीमा को बढ़ाकर दिसंबर 2019 व फिर मार्च 2020 तक कर दिया गया। अंत में पश्चिमी लेन जून 2020 में चालू हुआ था। उसी साल मानसून के बाद पूर्वी लेन का भी पुनर्निर्माण शुरू किया गया था। अब इसके चालू हो जाने से पटना से हाजीपुर का सफर सिर्फ 15 से 20 मिनट में पूरा किया जा सकेगा।
