छठ महापर्व के लिए पूर्व-मध्य रेलवे ने शुरू किया 7 जोड़ी फेस्टिवल ट्रेनों का परिचालन, देखिये पूरा शेड्यूल

बिहार। बिहार में छठ महापर्व को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने रेल यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार त्यौहार स्पेशल ट्रेन का परिचालन करता आ रहा है। इसी कड़ी में पूर्व मध्य रेलवे ने नई दिल्‍ली के आनंद विहार से बिहार के सहरसा, भागलपुर, बरौनी, कटि‍हार, दरभंगा के लिए सात जोड़ी फेस्‍ट‍िवल स्‍पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया है। हालांकि पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारी दीपक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि यात्रा के दौरान सभी यात्रियों को रेलवे तथा केंद्र सरकार के सभी नियमों तथा प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा। इसके साथ-साथ इन स्पेशल ट्रेनों के शुरू करने का एकमात्र उद्देश्य छठ महापर्व में बिहार आने वाले यात्रियों की भीड़ को कम करना बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार यह सभी ट्रेनें नई दिल्‍ली, दिल्‍ली और आनंद विहार से बिहार के अलग-अलग रूटों पर चलाई जाएंगे।

जानिए छठ महापर्व के लिए किन किन रूटों पर चलेंगी फेस्टिवल ट्रेन, यहां देखिए पूरा शेड्यूल

01696/01695 आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल आरक्षित फेस्‍टि‍वल ट्रेन

01696 आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा त्‍यौहार स्‍पेशल रेलगाड़ी दिनांक 30.10.2021 को आनंद विहार टर्मिनल से दोपहर 02.00 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन दोपहर 02.30 बजे सहरसा पहुंचेगी। वापसी दिशा में 01695 सहरसा- आनंद विहार टर्मिनल त्‍यौहार स्‍पेशल रेलगाड़ी दिनांक 31.10.2021 को सहरसा से सांय 06.30 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन सांय 06.15 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। इसके साथ साथिया ट्रेन मार्ग में यह मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्‍तीपुर, बरौनी, बेगुसराय, खगडिया तथा एस बख्‍तियारपुर स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

01698/01697 दिल्‍ली-भागलपुर-दिल्‍ली आरक्षित फेस्‍टि‍वल स्‍पेशल ट्रेन

01698 दिल्‍ली जं. भागलपुर त्‍यौहार स्‍पेशल रेलगाड़ी दिनांक 30.10.2021 को दिल्‍ली जं. से सांय 06.00 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन सांय 06.40 बजे भागलपुर पहुंचेगी। इसके साथ हैं वापसी दिशा में 01697 भागलपुर- दिल्‍ली जं. त्‍यौहार स्‍पेशल रेलगाड़ी दिनांक 31.10.2021 को भागलपुर से रात्रि 10.00 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन रात्रि 09.30 बजे दिल्‍ली जं. पहुंचेगी। वही मार्ग में यह ट्रेन मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, रायबरेली, वाराणसी, पं. दीनदयाल उपाध्‍याय जं., बक्‍सर, आरा, पटना, क्यिूल, जमालपुर तथा सुल्‍तानगंज स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

01700/01699 नई दिल्‍ली-बरौनी-नई दिल्‍ली सुपरफास्‍ट आरक्षित फेस्‍टि‍वल स्‍पेशल ट्रेन

01700 नई दिल्‍ली-बरौनी आरक्षित त्‍यौहार स्‍पेशल रेलगाड़ी दिनांक 30.10.2021 को नई दिल्‍ली से सुबह 08.10 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन सुबह में 01.05 बजे बरौनी पहुंचेगी।वापसी दिशा में 01699 बरौनी- नई दिल्‍ली आरक्षित सुपरफास्‍ट स्‍पेशल रेलगाड़ी दिनांक 31.10.2021 को बरौनी से प्रात: 03.10 बजे प्रस्‍थान कर उसी दिन रात्रि 09.00 बजे नई दिल्‍ली पहुंचेगी। वही यह ट्रेन मार्ग में अलीगढ़, टूंडला, इटावा, कानपुर सैंट्रल, प्रयागराज जं., पं. दीनदयाल उपाध्‍याय जं., बक्‍सर, आरा, दानापुर तथा पाटिलीपुत्र स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

09642/09641 आनंद विहार टर्मिनल-दरभंगा-आनंद विहार टर्मिनल आरक्षित फेस्‍टि‍वल ट्रेन

09642 आनंद विहार टर्मिनल-दरभंगा त्‍यौहार स्‍पेशल रेलगाड़ी दिनांक 30.10.2021 को आनंद विहार टर्मिनल से मध्‍यरात्रि 00.30 बजे प्रस्‍थान कर उसी दिन रात्रि 09.05 बजे दरभंगा पहुंचेगी। वापसी दिशा में 09641 दरभंगा-आनंद विहार टर्मिनल त्‍यौहार स्‍पेशल रेलगाड़ी दिनांक 30.10.2021 को दरभंगा से रात्रि 11.00 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन रात्रि 09.40 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। वही यह ट्रेन मार्ग में यह मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोरखपुर, नरकटियागंज, रक्‍सौल तथा सीतामढ़ी स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

09644/09643 आनंद विहार टर्मिनल-कटिहार-आनंद विहार टर्मिनल आरक्षित फेस्‍टि‍वल ट्रेन

09644 आनंद विहार टर्मिनल-कटिहार त्‍यौहार स्‍पेशल रेलगाड़ी दिनांक 31.10.2021 को आनंद विहार टर्मिनल से सांय 05.10 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन रात्रि 08.00 बजे कटिहार पहुंचेगी। वापसी दिशा में 09643 कटिहार-आनंद विहार टर्मिनल त्‍यौहार स्‍पेशल रेलगाड़ी दिनांक 01.11.2021 को कटिहार से रात्रि 11.30 बजे प्रस्‍थान कर तीसरे दिन मध्‍य रात्रि 00.45 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। वही मार्ग में यह ट्रेन मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ, रूदौली, फैजाबाद, शाहगंज, आजमगढ़, मऊ, बलिया, छपरा, हाजीपुर, बरौनी तथा नौगछिया स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

09646/09645 नई दिल्‍ली-बरौनी-नई दिल्‍ली सुपरफास्‍ट आरक्षित फेस्‍टि‍वल स्‍पेशल ट्रेन

09646 नई दिल्‍ली-बरौनी आरक्षित त्‍यौहार स्‍पेशल रेलगाड़ी दिनांक 31.10.2021 को नई दिल्‍ली से दोपहर 02.00 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन सुबह 06.55 बजे बरौनी पहुंचेगी। वापसी दिशा में 09645 बरौनी-नई दिल्‍ली आरक्षित सुपरफास्‍ट स्‍पेशल रेलगाड़ी दिनांक 01.11.2021 को बरौनी से पूर्वाह्न 10.00 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन सुबह 03.50 बजे नई दिल्‍ली पहुंचेगी। वही यह ट्रेन मार्ग में अलीगढ़, टूंडला, इटावा, कानपुर सैंट्रल, प्रयागराज जं0, पं0 दीनदयाल उपाध्‍याय जं0, बक्‍सर, आरा, दानापुर तथा पाटिलीपुत्र स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

09648/09647 आनंद विहार टर्मिनल-दरभंगा-आनंद विहार टर्मिनल आरक्षित फेस्‍टि‍वल ट्रेन

09648 आनंद विहार टर्मिनल-दरभंगा त्‍यौहार स्‍पेशल रेलगाड़ी दिनांक 31.10.2021 को आनंद विहार टर्मिनल से मध्‍य रात्रि 00.30 बजे प्रस्‍थान कर उसी दिन रात्रि 09.05 बजे दरभंगा पहुंचेगी। वापसी दिशा में 09647 दरभंगा-आनंद विहार टर्मिनल त्‍यौहार स्‍पेशल रेलगाड़ी दिनांक 31.10.2021 को दरभंगा से रात्रि 11.00 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन रात्रि 09.40 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। वही यह ट्रेन मार्ग में यह मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोरखपुर, नरकटियागंज, रक्‍सौल तथा सीतामढ़ी स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

You may have missed