माननीय सांसद रामकृपाल यादव ने पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक के साथ की बैठक
हाजीपुर/पटना। आज पूर्व मध्य रेल मुख्यालय, हाजीपुर में पाटलिपुत्र के माननीय सांसद रामकृपाल यादव ने पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल के साथ बैठक की। वही इस बैठक में पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र में चल रही रेल विकास परियोजनाओं यथा आरओबी, आरयूबी, एलएचएस, अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत स्टेशनों के पुनर्विकास व यात्री सुविधा से जुड़े कई मुद्दों पर गहन चर्चा हुई। वही इस बैठक में तरेगना स्टेशन के पास लेवल क्रासिंग सं. 21/ए के पास बनाये जाने वाले आरओबी व अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत तरेगना स्टेशन के पुनर्विकास पर विशेष चर्चा की गयी। माननीय सांसद महोदय को रेलवे द्वारा अवगत कराया गया कि 21/ए के पास बनाये जाने वाले आरओबी का निर्माण कार्य इस माह के अंत तक प्रारंभ हो जायेगा। अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत तरेगना स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य भी जल्द ही चालू कर दिया जायेगा।