दसवी की छात्रा के साथ गैंग रेप,कार सवार बदमाशोंं ने सड़क में फेंका,पुलिस ने छात्रा को कराया एम्स में भर्ती।
फुलवारी शरीफ।नौबतपुर की दसवी की छात्रा को उस समय चार पहिया वाहन सवार मनचले अपराधियों ने अगवा कर गैंग रेप की वारदात को अंजाम दिया जब वह गाँव के ही अपने प्रेमी के साथ घुमने निकली थी।चार पहिया वाहन सवार अपराधियों ने छात्रा के साथ वहशियाना हरकत करके खून से लथपथ हालत में एम्स के नजदीक नवादा मोड़ काली मंदिर के पास सोमवार की शाम करीब साढ़े चार और पांच बजे के बीच चार पहिया वाहन से सड़क किनारे फेंक कर फरार हो गये।इस घटना को देख पास के चाय दूकान में बैठे लोगों ने शोर मचाया और सड़क किनारे खून से लथपथ हालत में तडपता देख तत्काल फुलवारी शरिफ थाना को खबर कर दिया | मौके पर पहुंचे फुलवारी इन्स्पेक्टर एकरामउर रहमान ने छात्रा को गंभीर हालत में एम्स एक ट्रामा सेंटर में एडमिट कराया।एम्स के चिकित्सक छात्रा का इलाज करने में जुटे हैं।होश में आने पर छात्रा ने परिजनों के बारे में जानकारी दी तो परिजन रोते बिलखते एम्स पहुंचे।एम्स से मिली खबर के अनुसार छात्रा ने बताया है की उसके गाँव का ही सुबोध उसे अपने साथ ले गया था।सम्भावना व्यक्त की जा रही है की सुबोध ने छात्र के साथ दुष्कर्म किया और इस दौरान ही छात्रा का ब्लाडिंग शुरू हो गया। जिसके बाद घबराकर इलाज के लिए पटना लाने के दौरान ही सुबोध ने चार पहिया वाहन से एम्स के नजदीक नवादा मोड़ काली मन्दिर के पास सडक किनारे फेंक कर फरार हो गये। हालाँकि छात्रा ने अपने ब्यान में सुबोध पर गलत काम नही करने की बात भी बता रही है। सवाल यह उठता है की जब सुबोध ने छत्रा के साथ दुष्कर्म नही किया तो किसने किया।वहीँ छात्रा के बयाँन को पुलिस प्रेम प्रसंग से जोड़कर मान रही है की छात्रा का सुबोध के साथ प्रेम सम्बन्ध था और इसीलिए वह उसका बचाव कर रही है ।पीड़ित छात्रा का विरोधाभासी ब्यान भी सामने आया है। जिसमे छात्रा ने यह बताया है की सुबोध के साथ उसे मनचले बदमाश उठा ले गये और दुष्कर्म के बाद उसे सड़क किनारे फेंक कर फरार हो गये और सुबोध को उसी चार पहिया वाहन में अगवा कर अपने साथ ले गये। पूरा मामला पेचीदा सा हो गया है | बहरहाल इतना साफ़ है की अपराधी बेलगाम हो गये है और पटना में एक नाबालिग को अगवा कर गैंग रेप की घटना को अंजाम दिया गया। बेख़ौफ़ अपराधियों ने नाबालिग को सडक किनारे फेंक कर आराम से फरार भी हो जाते है।पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है।घटना के बाद जब ग्रामीणों ने बताया की दुष्कर्मी पटना की ओर चार पहिया वाहन ले कर फरार हो गये तो पुलिस की नाकेबंदी को तोड़कर अपराधी कैसे फरार हो गये।जिस समय वारदात सामने आई है।उस समय फुलवारी शरीफ से अनीसाबाद तक की सड़को पर वाहन सरकते हुए पास हो रहे थे।
इन्स्पेक्टर एकरामउर रहमान ने बताया की छात्रा का मेडिकल के लिए गर्दनीबाग अस्पताल भेजा जा रहा है।छात्रा का ब्यान लेने के लिए महिला पुलिस पदाधिकारी को बुलाया गया है।