दूसरी लड़की को घर लाया पति, पहली पत्नी और बच्चों को दे रहा संपत्ति से बेदखल की धमकी
फुलवारी शरीफ । परसा बाजार के करथॉल के गायत्री नगर निवासी महिला शोभा देवी ने अपने पति विनोद कुमार पर आरोप लगाया है की धोखे से एक लड़की को लाकर घर मे रख लिया और अब पत्नी और बच्चों को संपत्ति से बेदखल करने की धमकी दे रहा है । विनोद की पहली पत्नी शोभा देवी ने महिला थाना गर्दनीबाग और परसा बाजार थाना में पति के खिलाफ करवाई करने और न्याय दिलाने की गुहार लगाते हुए आवेदन दिया है । शोभा देवी ने आरोप लगाया है कि उसका पति छः माह पहले एक लड़की को घर लेकर आया और कहा को दोस्त की भगिनी है । यह लड़की यहा रहकर पढ़ाई करेगी। उसे जब पति की बातों पर शंका हुई तो उनदोनो पर नजर रखने लगी। दोनो को आपत्तिजनक हालत में देख उसने इस नाजायज सम्बन्ध का विरोध किया तो मारपीट करने लगा। इतना ही नही एक रात पति विनोद कुमार शराब पीकर आया और बेटी का गला दबाने लगा। इसका बेटे और उसने विरोध किया तो उस लड़की के साथ ही रहने और सारी संपत्ति उस लड़की के नाम करने की धमकी दे रहा है। परसा बाजार थानेदार जय प्रकाश ने बताया कि मामले की जांच कि गयी तो पता चला कि विनोद ने दूसरी शादी कर लड़की को घर लाया है। वहीं दूसरी ओर महिला थाना पुलिस भी मामले की जांच कर रही है।