November 22, 2024

दूर्गा पूजा में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई: डीएम

डीएम व एसपी के संयुक्त नेतृत्व में शांति समिति की बैठक किया
सासाराम। जिला मुख्यालय सासाराम में दशहरा, दीपावली एवं छठ पूजा को लेकर जिला समाहरणालय स्थित डीआरडीए सभागार परिसर में डीएम तथा एसपी के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी पंकज दीक्षित द्वारा की गयी। बैठक के दौरान डीएम ने दूर्गा पूजा में शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व को संपन्न कराने पर विशेष जोर देते सभी थाना प्रभारियों को पूजा पंडाल के लिये अविलंब लाइसेंस निर्गत करने के लिये निर्देशत दिया जिसमें मूर्ति विसर्जन के लिये रुट का स्पष्ट उल्लेख हो सके। वहीं दूसरी ओ दूर्गा पूजा के पूर्व जिलों की सड़कों की मरम्मति, नाले की सफाई, जर्जर तारों को बदलने एवं सभी सड़कों एवं गलियों में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश भी संबंधित विभाग के अधिकारियों को देने के साथ पर्व में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में फूहड़ डांस एवं अश्लील गानों पर प्रतिबंध लगाने की बात कही गयी। वहीं पूजा के दौरान सांप्रदायिक सदभाव बिगाड़ने वाले असमाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखने के साथ ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने का फरमान जारी किया। इसके बाद जिले के सभी संवेदनशील स्थानों का मुआयना कर दंडाधिकारियों की नियुक्ति करने की बात कही। इस दौरान नगर पूजा समिति के सदस्यों ने भी जिला प्रशासन को शहर में उत्पन्न होने वाली कई समस्याओं से अवगत कराया तथा स्थानीय प्रशासन के सहयोग से शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में पूजा संपन्न कराने की बात कही। वहीं पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने कहा कि जिले में शांति व्यवस्था कायम रखने में सभी लोगों का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने थाना, अनुमंडल एवं जिलास्तर पर भ्रामक व फर्जी खबरों से बचने के लिये अलग से एक टीम बनाने की बात कही। जिसकी जानकारी पुलिस प्रशासन को दी जायेगी। पूजा के दौरान पंडाल के आसपास असमाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिये सादे लिबास में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे और पूजा को लेकर पूरे शहर में सभी आवश्यक स्थान पर पर्याप्त संख्या में महिला एवं पुरुष पुलिस बल की तैनाती की जायेगी। वहीं गश्ती दल द्वारा पूरे शहर में लगातार गश्त की जायेगी। जहां सभी पूजा कमेटियों के पदाधिकारियों एवं वोलेंटियर्स की जानकारी प्रशासन द्वारा अपने पास उपलब्ध कराने की निर्देश देने के साथ किसी अप्रिय घटना की तत्काल सूचना एवं उस पर लगाम कसने के उद्देश्य से पूजा कमेटियों के संपर्क नंबर की जानकारी भी प्रशासन के पास उपलब्ध होनी चाहिये। बैठक के दौरान सदर एसडीओ राजकुमार गुप्ता, डीडीसी सुरेंद्र प्रसाद, एडीएम लालबाबू सिंह, नप की ईओ कुमारी हिमानी, नगर पूजा समिति के अध्यक्ष सरदार मानिक सिंह, महामंत्री कमलेश महतो, सोनू सिंह सहित जिले स्तर के सभी पदाधिकारी एवं सभी अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी उपस्थित थे।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed