सासाराम में एएसपी के नेतृत्व में नवरात्र को लेकर किया गया फ्लैग मार्च

सासाराम। जिला मुख्यालय सासाराम में नवरात्र व मेले को लेकर शनिवार को एएसपी ह्रदयकांत व नगर थानाध्यक्ष रामविलास चौधरी द्वारा सीआरपीएफ जवानों की उपस्थिति में नगर के विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर सुरक्षा-व्यवस्था एवं साफ-सफाई का भरपूर जायजा लिया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों द्वारा शहर की विभिन्न सड़कों एवं गलियों से गुजरते हुये लोगों की सुरक्षा का मुआयना किया। जहां सुरक्षा के मद्देनजर दंडाधिकारियों को नियुक्त करने वाले स्थान को भी चिह्ति की गयी। इसके बाद शहर में विभिन्न स्थानों पर स्थित मंदिर-मस्जिदों व आसपास के स्थानों की विशेष तौर से मुआयना की गयी। इसे लेकर शहर के गौरक्षणी, बौलिया रोड, नूरनगंज, शेरगंज, रौजा रोड, सदर मोहल्ला, ईदगाह, चौक बाजार, धर्मशाला, तकिया बाजार, फजलगंज,चौखंडी मोड़ आदि जगहों का भ्रमण किया गया। फ्लैग मार्च के दौरान नगर पूजा समिति के सदस्य एवं मोहर्रम कमिटी के सदस्य भी उपस्थित थे। पर्व को लेकर जहां नगर पूजा समिति एवं मोहर्रम कमेटी के सदस्यों द्वारा विभिन्न स्थानों पर उत्पन्न होने वाली संभावित परेशानियों एवं कठिनाइयों से पदाधिकारियों को बारीकी से अवगत कराया गया तथा शहर के सभी संवेदनशील स्थानों की भी मुआयना की गयी। जहां दंडाधिकारियों की नियुक्ति की जायेगी। इस दौरान एएसपी ह्रदयकांत ने बताया कि शहर के सभी प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी करने के साथ असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जायेगी। वहीं सुरक्षा के दृष्टिकोण से शहर के विभिन्न स्थानों पर सादे लिबास में पुलिसकर्मियों की भी तैनाती के बाद भीड़भाड़ वाले इलाकों की वीडियोग्राफी भी कराई जायेगी। उन्होंने आगे कहा कि जिला प्रशासन नवरात्र को लेकर शांतिपूर्ण माहौल में पर्व संपन्न कराने हेतु पूरी तरह मुस्तैद एवं कटिबद्ध है।
