छापेमारी : पटना में करोड़ों रुपये का ब्रांडेड कंपनी का डुप्लीकेट रैपर जब्त, किराए के माकन में चल रहा था गोरखधंधा
पटना। पटना सिटी में पुलिस ने नकली ब्रांडेड कंपनियों के रैपर बनाने वाले गिरोह का खुलासा किया है। बता दे की यह पूरा मालसलामी थाना क्षेत्र के नगला स्थित संग्रामचक इलाके की है, जहां ब्रांड प्रोटेक्सन कम्पनी के अधिकारी व पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक मकान में संयुक्त छापेमारी कर करोड़ों रुपये का ब्रांडेड कंपनी का डुप्लीकेट रैपर बरामद किया। वही कंपनी के अधिकारी ने बताया की हिमालया कंपनी का चाइल्ड सिरप, फेवीकोल, जिंदल कंपनी का कप सिरप, जिंदल का सिरप, नीमालिया का हर्बल जैसे कई ब्रांडेड कंपनी का रैपर, प्रिंटर, कंप्यूटर, स्कैनिग मशीन को बरामद किया गया। वही इस छापेमारी के दौरान गोरखधंधा करने वाले लोग फरार हो गए। जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। फिलहाल कंपनी के अधिकारी ने थाने में कॉपी राइट का मामला दर्ज कराया है। वही इस मामले में मकान मालिक से कड़ी पूछताछ की जा रही है। वही कंपनी के अधिकारी की माने तो ब्रांडेड कंपनी का रैपर से नकली प्रोडक्ट तैयार कर बाजारों में बेचा जा रहा था। जिससे कंपनी का सेल काफी कम हो गई थी व कंपनी को करोड़ो रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा था। जिसके बाद इसकी जांच की गई और छापेमारी कर डुप्लीकेट रैपर का भंडाफोड़ किया गया।