February 22, 2025

नक्सल प्रभावित डुमरिया में सीआरपीएफ ने कराया कन्याओं को नवरात्रि स्पेशल भोजन

डुमरिया (गया)। नवरात्र सम्पनय होने के बाद नवरात्र को लेकर अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र डूमरिया प्रखंड के मैगरा थानां क्षेत्र के सेवरा CRPF कैम्प के द्वारा सेवरा पंचायत अंतर्गत सेवरा , पचमह गांव को सेवरा सीआरपीएफ के द्वारा गोद लिया गया है यह कार्यक्रम 159 वी वाहिनी के कमांडेड श्री निशित कुमार के आदेशानुसार से कराया ।
सेवरा कैम्प के कमांडेड श्री मोहम्मद यूनुस खान ने सम्पनय कराया ।श्री खान ने बताया कि पचमह गांव के लगभग 80से 90 कन्याओं एवं बच्चों को वस्त्र एवं भोजन कराया। वही कार्यक्रम को लेकर बच्चों में काफी उत्साहित देखा । वही कार्यक्रम को लेकर गांव वाले भी काफी खुश देखे गए गैर। ग्रामीणों ने बताया कि ये होने से हमलोग को काफी अच्छी लगी ।ये कार्यक्रम हरसाल होगा तो और अच्छा लगेगा ।इलाके में प्रशासन के प्रति लोगों का जागेगा विश्वास ।

You may have missed