सासाराम : अग्निशमन विभाग में तैनात जवान की हार्ट अटैक से गई जान, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल
सासाराम। बिहार के रोहतास जिले में आज एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। बता दे की अग्निशमन विभाग में तैनात एक होमगार्ड के जवान की हार्ट अटैक से मौत हो गई। वही मृतक जवान की पहचान 58 वर्षीय राधेश्याम भगत के रूप में की गयी है। बताया जा रहा है की आज वे ड्यूटी पर तैनात थे। वही इसी दौरान अचानक वो गिर पड़े और उनकी मौत हो गई। वही परिजनों का कहना है की मौत के कारण का पता नहीं चल सका है। परन्तु परिजनों ने बताया की जिस तरह से मौत हुई है। उससे प्रतीक होता है कि हार्ट अटैक से मौत हुई होगी। वही बता दे की शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया है। जहां जवानों ने मृतक को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया। वही इस घटना के बाद मृतक होमगार्ड जवान के परिजनों में कोहराम मच गया है। वही परिजनों का कहना है की राधेश्याम भगत की मौत से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।