December 21, 2024

गंगा घाट पर नहाने के दौरान 3 छात्रों की डूबने से मौत

पटना सिटी (आनंद केसरी)। मालसलामी थाना क्षेत्र के बुन्देलटोली इलाके में स्थित बुन्देलटोली घाट पर गंगा स्नान करने के दौरान तीन छात्र के डूबने से मौत हो गई। सभी छात्र चौक स्थित मारवाड़ी हाई स्कूल के छात्र हैं और 8वीं में पढ़ते हैं। तीनों बुन्देलटोली के रहने वाले हैं। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया तीनों छात्र अपराह्न करीब 3.30 में हस्त किनारे पहुंचे। इसके बाद पानी में उतर नहाने लगे। सभी एक-दूसरे पर पानी भी फेंक कर खेल रहे थे। इसकी दौरान पानी में असमान गड्ढा होने पर एक के बाद एक कर तीनों पानी मे डूबने लगे। सभी पानी से बाहर हाथ ऊपर कर बचाने को मदद की गुहार लगाते रहे, मगर तैरने नहीं आने के कारण सभी पानी मे लापता हो गए। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस गोताखोर की मदद से शव की तलाश में लगी। एनडीआरएफ को भी सूचना दिए जाने के बाद दीदारगंज बाजार समिति से आकर पानी में खोजबीन शुरू कर दी गई। मगर शाम 7 बजे तक तीनों में से किसी का शव नहीं मिल सका था। घाट किनारे परिजनों का रोकर बुरा हाल था। एसएचओ अरबिंद कुमार ने बताया कि जिन छात्रों के डूबने के बारे में बताया जा रहा है उसमें 17 वर्षीय छात्र प्रिंस कुमार, 15 वर्षीय आकाश कुमार और 16 वर्षीय सुमित है, जो बुन्देल टोली और नुरुद्दीनगंज इलाके का रहने वाला है। तीनों दोस्त मारवाड़ी हाई स्कूल में आठवीं कक्षा के छात्र हैं।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed