19 DSP बनेंगे आईपीएस, यूपीएससी की लगी मुहर
पटना। बिहार पुलिस सेवा के 19 डीएसपी को आईपीएस अफसर बनाया जाएगा. यूपीएससी ने उनके प्रमोशन पर मुहर लगा दी है. इनमें कुछ अधिकारियों को 2016 से ही प्रमोशन मिला था. तो 12 को 2017 से IPS में प्रोन्नति की मंजूरी मिली है। बिहार सरकार ने पहले ही इन अधिकारियों की प्रोन्नति को मंजूरी दे दी थी. इसके बाद इसे यूपीएससी भेजा गया था. बता दें संघ लोक सेवा आयोग की मंजूरी के बाद ही आईपीएस में प्रोन्नति होती है. यूपीएससी ने भी प्रमोशन की मंजूरी देते हुए लिस्ट बिहार सरकार को भेज दी है। इनमें से कई ASP अनुमंडल पुलिस अधिकारी के पद पर तैनात हैं. सुशांत कुमार सरोज पटना में SDPO के पद पर काम कर रहे हैं. प्रमोशन के बाद सरकार इन सबों का तबादला करने की तैयारी में है।
प्रमोशन पाने वाले अधिकारियों सूची
प्राणोतोष दास , आमिर जावेद, अशोक कुमार सिंह , संजय कुमार सिंह , राजीव रंजन-1 , राकेश कुमार सिंह, अजय कुमार पांडेय , नीरज कुमार , सुशांत कुमार सरोज, राजीव रंजन-2, आरके चौधरी, मनोज कुमार तिवारी, शैलेश कुमार सिन्हा, सत्यनारायण कुमार, मिथलेश कुमार, रामा शंकर सिन्हा, सुशील कुमार , विजय प्रसाद , दिलनवाज अहमद। यूपीएससी ने प्रमोशन पर मुहर लगा दी है।
2 thoughts on “19 DSP बनेंगे आईपीएस, यूपीएससी की लगी मुहर”
Comments are closed.