February 7, 2025

मुंगेर : नशे में धुत दारोगा की ग्रामीणों ने की जमकर पिटाई, वीडियो हो रहा वायरल

मुंगेर । मुंगेर के मुफ्फसिल थाने में तैनात दारोगा का शराब के नशे में धुत पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें ग्रामीण दारोगा की पिटाई करते दिख रहे हैं।

मुंगेर के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मोहली गांव में गश्ती पर निकले दारोगा को शराब के नशे में रहना व ग्रामीणों के साथ बदतमीजी करना भारी पड़ गया। नशे में धुत दारोगा की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी। दारोगा की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है। मुफ्फसिल थाने के इंस्पेक्टर नीरज कुमार ने बताया कि दारोगा की पिटाई का वायरल वीडियो उनके पास भी आया है। उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।

जानकारी के अनुसार मुफ्फसिल थाने में तैनात दारोगा का नाम ओम प्रकाश है जो अक्सर शराब के नशे में रहता है व लोगों के साथ अभद्र व्यवहार करता है। आज भी जब उसने ग्रामीणों के साथ बदतमीजी और गाली गलौज की तब पुलिस की गाड़ी से बाहर निकाल कर ग्रामीणों ने एएसआई की जमकर धुनाई कर दी। इस दौरान गाड़ी में बैठे अन्य पुलिकर्मियों ने समझा बुझाकर लोगों को शांत कराया। जिसके बाद पुलिस वहां से गाड़ी लेकर रवाना हो गई।

You may have missed