मोतिहारी में शराबी पिता ने तीन वर्षीय बेटी को जमीन पर पटका; मौत, पुलिस ने किया गिरफ्तार
- शराब के नशे में पत्नी से हो रहे झगड़े के बीच 3 साल की बेटी को पटक पटकर की हत्या
मोतिहारी। बिहार के मोतिहारी में एक कलयुगी पिता ने शराब के नशे में अपने ही कलेजे के टुकड़े को मामूली विवाद में हत्या कर दी। शराबी पिता ने अपनी तीन वर्षीय बेटी की हत्या पटक पटक कर कर दिया। घटना मोतिहारी के गायत्री नगर इलाके के एक मकान में घटित हुई है। बताया जा रहा हैं की किराए के मकान में रह रहे बिनोद पासवान नामक व्यक्ति ने शराब के नशे में पत्नी से हो रहे झगड़े के बीच अपनी 3 साल की बेटी बेबी कुमारी को पटक पटक कर मार दिया। इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी। घटना के संबंध में मृत बच्ची की मां ने बताया कि उसका पति बिनोद पासवान टेम्पू चलाने का कार्य करता था। वह रात में शराब पीकर हमेशा घर आता और उसके साथ मारपीट करता था। सोमवार रात भी वह शराब के नशे में घर आया और उसके साथ मारपीट करने लगा। इसी क्रम में वह तीन वर्षीय बच्ची को पटक पटक कर मारने लगा जिसके बाद उसकी हालत खराब होने लगी और उसकी मौत हो गयी।
इस संबंध में मोतिहारी के मुख्यालय डीएसपी ने बताया कि सूचना मिली थी कि पासवान नशे के हालत में बेटी को पटक पटक कर मारने और उसके शव को ठिकाने लगाने की फिराक में है। नगर थाने की पुलिस ने हत्यारे पिता बिनोद पासवान को गिरफ्तार कर लिया है। केस दर्ज करने के बाद शव को पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसके परिजनों को सौप दिया गया है। पुलिस द्वारा अग्रतर कार्यवाही की जा रही है। उसके शराब पीने की जांच की जाएगी।