छपरा में लूटपाट का विरोध करने पर दवा व्यवसायी की चाकू गोदकर हत्या, गुस्साए परिजनों ने किया सड़क जाम
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2021/06/murder-1.jpg)
छपरा । जिले में रविवार की अहले सुबह दवा व्यवसायी की चाकू गोदकर हत्या कर दी। इसके बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। शहर के दवा व्यवसायी अहले सुबह पटना से वापस लौटे थे और घर जा रहे थे।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)
इसी दौरान मौना चौक के पास पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और लूटपाट का प्रयास किया। इस दौरान विरोध करने पर चार अपराधियों ने उन्हें पकड़ लिया और चाकू मारकर उन्हें घायल कर दिया।
घायल अवस्था में ही दवा व्यवसायी घर के पास पहुंचे और बाहर ही गिर गए। जबतक कोई कुछ समझ पाता, उनकी मौत हो चुकी थी।इसके बाद परिजनों ने घर के बाहर शव देखा उनमें कोहराम मच गया।
घर के पास चौक पर ही शव रखकर परिजनों ने सड़क जाम कर बवाल किया। इस दौरान लोग काफी गुस्से में दिखे और पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई।