पटना में गंगा घाट पर डूबे युवक का शव बरामद, 30 घंटे के सर्च ऑपरेशन में पुलिस ने ढूंढ निकाला
पटना। राजधानी पटना के नदी थाना क्षेत्र में जेठूली घाट पर डूबे किशोर का शव करीब 30 घंटे बाद बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। परिजनों के बयान के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। मृतक की पहचान दीदारगंज के सोनामा गांव निवासी कल्लू सिंह के पुत्र बल्लू के तौर पर हुई है। बल्लू अपने परिजनों के साथ चैती छठ के चौथे दिन पूजा करने के लिए जेठूली घाट पर पहुंचा था। अर्घ्य देने के दौरान बल्लू समेत 3 लोग पानी में डूब गए थे। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह दो युवकों को बचा लिया, जबकि बल्लू का कुछ पता नहीं चला। मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, एसडीआरएफ और गोताखोरों की टीम मौके पहुंची। काफी खोजबीन के बाद पर उसका कुछ पता नहीं चला। घटना के दूसरे दिन फतुहा के मस्ताना घाट पर स्थानीय गोताखोरों की नजर शव पर पड़ी। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। बेटे की मौत की खबर सुनते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बल्लू के पिता दिव्यांग हैं और गांव में ही एक छोटी सी दुकान चलाकर परिवार का भरण पोषण करते हैं। नदी थाना अध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पटना भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।