सीतामढ़ी : सुरसंड के बारामोड़ में बाढ़ के पानी के तेज बहाव से डूबे दो भाई, एक को बचाया व दूसरा लापता
सीतामढ़ी। सुरसंड प्रखंड क्षेत्र के बारामोड़ में रास्ता पार करने के दौरान बाढ़ के पानी के तेज बहाव से बुलेट सवार दो भाई बह गए। बुलेट बाइक व चचेरे भाई छोटू राम को ग्रामीणों व पुलिस ने बचाया। जबकि एक युवक लापता हो गया।
युवक की पहचान सुरसंड थाना क्षेत्र के मलाही गांव के रामसागर राम के 20 साल के विवेक राम के रूप में हुई। डूबे हुए युवक को निकालने को लेकर प्रयास लगातार जारी है।
घटना की सूचना मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी देवेंद्र कुमार, सीओ संजय कुमार, थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर नवलेश कुमार आजाद पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की जांच में जुटे हुए डूबे हुए युवक को एसडीआरएफ के टीम निकालने का प्रयास कर रही है। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
इस घटना को लेकर पूरे प्रखंड क्षेत्र में भय का माहौल देखा गया है। लगातार हो रही बारिश व नेपाल से छोड़े जा रहे पानी से बाढ़ का पानी उफान पर है। लगातार पानी के वृद्धि को देखते हुए निचले इलाकों के लोगों में भय का माहौल है।
इधर घटना की सूचना पर बघारी पंचायत के मुखिया पदम राज भारद्वाज उर्फ पिंटू घटनास्थल पर पहुंचकर गहरा दुख व्यक्त किया। और लगातार सभी अधिकारियों के साथ कैंप कर रही है। दूसरी ओर सुरसंड प्रखंड प्रमुख पुत्र रोशन यादव भी पहुंचे हुए हैं और पूरी घटना की रूबरू हो रहे हैं और उन्होंने भी गहरा दुख व्यक्त किया है।