पटना साहिब स्टेशन के विकास के लिए प्रयत्नशील : डीआरएम
पटना सिटी। तख्तश्री हरमंदिर जी प्रबंधक कमेटी में पदाधिकारियों का चुनाव होने के बाद संगतों की सुविधा के लिए प्रयास करने की दिशा में काम शुरू हो गया है। इसी सिलसिले में तख्तश्री कमेटी के महासचिव महेंद्रपाल सिंह ढिल्लन गुरुवार को डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर से मिले। इस दौरान उन्होंने पटना साहिब स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 के विकास, यात्रियों की मूलभूत सुविधाएं, कोच इंडिकेटर, यात्रियों के आराम के लिए विश्राम गृह का आवंटन, तख्तश्री परिसर में रेल टाइम टेबल का डिस्पले बोर्ड लगाने आदि की मांग को लेकर मिले। इस दौरान डीआरएम श्री ठाकुर ने स्पष्ट रूप से कहा कि वह पटना साहिब स्टेशन के विकास के लिए पूरी तरह प्रयत्नशील हैं। इस दिशा में काम हो भी रहा है। शिष्टमंडल में एमपी ढिल्लन के अलावा इंद्रजीत सिंह बग्गा, प्रेम सिंह, डॉ विनोद अवस्थी, विनय कुमार जैन और देवेंद्र सिंह शामिल थे। इसके बाद शिष्टमंडल वन एवं पर्यावरण विभाग के मुख्य पदाधिकारी से मिला। उनसे राजगीर के ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री गुरु नानक शीतल कुंड के विकास के लिए बात की। मुख्य पदाधिकारी ने कहा कि वह गुरुद्वारा कैंपस के विकास के लिए प्रयत्नशील हैं और वहां जल्द ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।