PATNA : पालीगंज में सोन नदी के बालू घाट पर ड्रावर की गोली मारकर हत्या, गोलीबारी में मुंशी घायल
पटना। पालीगंज अनुमण्डल में रानी तालाब थाना क्षेत्र के रानीतलाब गांव के पास स्थित सोन नदी के एक बालू घाट पर पोकलेन ड्रावर की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक ड्राइवर झारखण्ड के कोडरमा जिले माथाडीह गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। गोलीबारी की इस घटना में बालू घाट का एक मुंशी भी घायल है जिसे बिहटा के निजी नर्सिंग होम में एडमिट किया गया है।
पुलिस के अनुसार हत्या का मुख्य कारण पता नहीं चला है लेकिन कयास लगाया जा रहा है कि बालू माफिया के द्वारा ही यह हत्या को अंजाम दिया गया है। फिलहाल पुलिस इस बात से भी सकते में है कि यह हत्या की वारदात रनियातलाब थाना क्षेत्र में हुआ है या भोजपुर के पीरो थाना क्षेत्र में। बहरहाल रनिया तालाब थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया है और पालीगंज एएसपी ने इस हत्या के मामले की जांच शुरू करवा दी है।