पटना में करंट लगने से कंटेनर चालक की मौत, परिजनों में कोहराम
पटना। राजधानी पटना से सटे बिहटा के अमहरा स्थित हीरो साइकिल फैक्ट्री के पास 11 हजार वोल्ट के तार के संपर्क में आने से कंट्रेनर ट्रक के चालक की मौत हो गई। आग लगने से चालक की मौत हो गई। इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद आईआईटी थाना और स्थानीय दमकल की टीम मौके पर पहुंची, जहां काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है। वहीं कंटेनर ट्रक में रखे हीरो साइकिल का सामान जलकर बरबाद हो गया है। मृतक चालक की पहचान के रोहतास जिला निवासी जय प्रकाश राम के रूप में हुई है। इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। शनिवार की अहले सुबह लगभग 2 बजे के आसपास कंटेनर ट्रक लुधियाना से बिहटा हीरो साइकिल फैक्ट्री के लिए सामान लेकर पहुंचा था। फैक्ट्री के पास पहले से 11 हजार वोल्ट का बिजली का तार टूट कर सड़क पर गिरा हुआ था। इसके संपर्क में ट्रक चालक आ गया और उसकी मौत हो गई। साथ ही ट्रक के पिछले हिस्सा में आग लग गई। इधर आग लगने की खबर मिलते ही हीरो साइकिल फैक्ट्री के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और स्थानीय पुलिस और दमकल को सूचना दी गई। बिहटा हीरो साइकिल फैक्ट्री के सिक्योरिटी इंचार्ज जनार्दन तिवारी ने बताया कि लगभग अहले सुबह 1:45 में सूचना मिली कि फैक्ट्री के बाहर खड़े एक कंटेनर ट्रक में आग लग गई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर तत्काल इसकी जानकारी दमकल और स्थानीय पुलिस को दी गई। बिजली विभाग को सूचना देकर लाइट काटा गया, जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल परिजनों को सूचना दे दी गई है। हालांकि कितने का नुकसान है अभी तक पता नहीं चल सका है। आंकलन किया जा रहा है। घटना को लेकर आईआईटी अमहरा थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया कि अम्हारा के हीरो साइकिल फैक्ट्री के बाहर खड़े कंट्रेनर ट्रक में बिजली के संपर्क में आने से आग लग गई। घटना में सासाराम निवासी ट्रक चालक की मौत हो गई है। फिलहाल घटना की सूचना पर दमकल की टीम और स्थानीय पुलिस की टीम पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। जांच में पता चला कि ट्रक लुधियाना से सामान लोड कर बिहटा हीरो साइकिल में लाया गया था। लगभग 16 लाख रुपए का सामान था। फिलहाल आगे की कार्रवाई जारी है।