December 21, 2024

अतिक्रमण अभियानः पटना सिटी में हो सकता है बड़ा हादसा

पटना सिटी। जिला प्रशासन और नगर निगम के द्वारा जारी अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी है। अशोक राजपथ का पश्चिम दरवाजा से मालसलामी तक रोड काफी सकरा है। ऐसे में अतिक्रमण हटाने की टीम के द्वारा चबूतरा और छज्जा तोड़े जा के के दौरान आसपास में मौजूद या फिर रास्ते से गुजर रहे लोगों पर मलबा या मलबा का टुकड़ा भी छिटक कर किसी के सिर या अन्य हिस्से पर लगा तो जान के नुकसान की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। दूसरी ओर सुबह से लेकर शाम के अंधेरे में दुकानदारों और मकान मालिकों के द्वारा जुर्माना राशि से बचने को खुद या लेबर रख चबूतरा और छज्जे को तोड़ा जा रहा है। ऐसे में रोड पर यातायात भी चालू है और लोगों का आने-जाने का सिलसिला भी। ऐसे में हादसे की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। पुलिस प्रशासन के लोग अतिक्रमण हटाने या खुद तोड़ने के दौरान भी यातायात को और पैदल चलने वाले को भी नहीं रोका जा रहा।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed