February 8, 2025

बड़े पैमाने पर उठापठक : शिक्षा विभाग ने नौ जिलों के जिला कार्यक्रम अधिकारी का किया तबादला

पटना । शिक्षा विभाग ने जिलों में व्यवस्था में सुधार को लेकर उठापठक किया गया है। विभाग ने नौ जिलों के जिला कार्यक्रम अधिकारी के तबादला का आदेश जारी किया है।

इनमें नवादा, लखीसराय, सासाराम, जमुई, भागलपुर, बेगूसराय, सुपौल, मोतिहारी, खगड़िया शामिल हैं। इस संबंध में जिला शिक्षा विभाग ने आदेश दिया है।सीवान डीपी ओ दिलीप कुमार सिंह को नवादा की जिम्मेदारी मिली है।

अरवल के डीपीओ अमरेंद्र कुमार गोंड को सासाराम, गोपालगंज डीपीओ मिथिलेश कुमार सिंह को मोतिहारी, खगड़िया के डीपीओ शिव कुमार शर्मा को जमुई में नियुक्ति किया गया है।

उसी तरह भागलपुर डीपीओ विनय कुमार सुमन को मुंगेर, समस्तीपुर डीपीओ रविंद्र कुमार सिंह को बेगूसराय, किशनगंज के डीपीओ मो. महताब रहमानी को सुपौल, भागलपुर संजय कुमार को लखीसराय की जिम्मेदारी दी गई है।

You may have missed