February 4, 2025

दीपावली के दिन 20 हजार परिवार एक साथ करेंगे गृह प्रवेश

तिलौथू (रोहतास) केवल कुमार। इस दीपावली जिले के वैसे 20 हजार परिवारों के लिये खास होगा, जिन्हें अब तक पक्का मकान नसीब नहीं हो सका और जिसके अभाव में वे अभी तक खपरैल, झोपड़ी या खुले आसमान में रहने को विवश थे। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत उन्हें आवास स्वीकृत की गयी है वहीं उनके लिये इस बार की लक्ष्मी पूजा खुशियों से भरी रहेगी। इस संबंध में बताया गया कि 27 अक्टूबर से पूर्व सभी आवास योजना का कार्य पूरा कराने का टास्क डीएम व डीडीसी को सौंप दिया गया ताकि लक्ष्मी पूजा के दिन लाभुकों को सामूहिक रूप से गृह प्रवेश कराया जा सके। जिनकी संख्या जिले में 20,093 है। जिसमें से 16,079 का कार्य पूरा हो चुका है जबकि 4014 का कार्य अगले 20 दिन में पूरा करने का टास्क सौंप दी गयी है। जहां सरकार से निर्देश मिलते ही जिले के अधिकारी अधूरे पड़े आवास योजना के कार्य को पूरा कराने में जुट चुके हैं। वहीं यह भी बताया गया कि जिन लाभुकों को पीएम ग्रामीण आवास स्वीकृत हो चुकी है वह शौचालययुक्त होगी। जिससे उन्हें या उनके परिवार को शौच के लिये बाहर नहीं जाना पड़ेगा। इस योजना के तहत जिले के प्रत्येक लाभुकों को 1.35 लाख रुपये की राशि मुहैया कराई गयी है। जिसमें शौचालय भी शामिल है। इससे जहां केंद्र सरकार व राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी अभियान स्वच्छता अभियान को सफलता मिलेगी, वहीं लोग सम्मानपूर्वक जीवन-यापन कर सकेंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वैसे 231 परिवार को मुख्यमंत्री वास स्थल योजना के तहत सरकार जमीन उपलब्ध करायेगी। जिसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व अतिपिछड़ा वर्ग के भूमिहीन परिवार शामिल हैं। उन्हें 27 अक्टूबर तक भूमि क्रय कर उपलब्ध करायी जायेगी। वहीं इस कार्य के लिये अधिकारियों को निर्देश मिला है कि वे चिह्नित लाभुकों से आवेदन प्राप्त कर पंचायत को भूमि खोजने के लिये प्रेरित करें। जिससे कि लाभुकों द्वारा भूमि क्रय के लिए एकरारनामा प्रस्तुत करने पर उन्हें विशेष अभियान के दौरान सहायता राशि उपलब्ध कराने में सहूलियत मिल सके। इसके अलावे मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 15 अक्टूबर तक पंचायतवार विशेष सर्वेक्षण दल गठित कर सर्वे कराया जायेगा। इस योजना के तहत जिस पंचायत में अगर योग्य लाभुक नहीं मिलते हैं तो ऐसी स्थिति इस आशय का प्रमाण पत्र भी देना होगा। इस संबंध में अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत जिन लाभुकों को आवास स्वीकृत हो चुकी है उन्हें 27 अक्टूबर को उसमें प्रवेश कराने का निर्णय ली गयी है और जिसकी संख्या 20,093 है। पिछले माह तक 16,079 आवास योजना का कार्य पूर्ण कर ली गयी थी। शेष का कार्य अगले 20 दिन में पूरा हो जायेगा। उक्त आशय की जानकारी पीएम आवास योजना सुरेंद्र प्रसाद ने देते हुये बताया कि द्वतीय किस्त पाने वाले कुल लाभुक 20,093 हैं जो 27 सितंबर तक पूर्ण योजना के तहत 16,079 कार्य होंगे। 27 अक्टूबर से पूर्व कार्य को पूर्ण करने का लक्ष्य 4014 है।

You may have missed