दौलतपुर सिमरी पंचायत से मुखिया का चुनाव लड़ेंगे सागर राय उर्फ निप्पू, चला रहे हैं जनसंपर्क
पटना।आगामी पंचायत चुनाव में सागर राय बिहटा प्रखंड के दौलतपुर सिमरी पंचायत से मुखिया पद का चुनाव लड़ेंगे।सागर राय उर्फ निप्पू कम उम्र से ही समाज सेवा के कार्य में लगे हैं।सागर राय आगामी पंचायत चुनाव में दौलतपुर सिमरी पंचायत से मुखिया पद के लिए चुनाव लड़ने जा रहे हैं।उन्होंने अभी से ही इस चुनाव की तैयारी आरंभ कर दी हैं।समाज सेवा से जुड़े सागर राय उर्फ निप्पू अपने पंचायत के लोगों को सेवा में अभी से ही जुटे हुए हैं।उन्होंने बताया कि अपने निजी फंड से उन्होंने पंचायत में कई स्थानों पर स्ट्रीट लाइट लगाया है।इतना ही नहीं लॉकडाउन के अवधि में अपने पंचायत के गरीबों एवं जरूरतमंदों के बीच लगातार फूड पैकेट का वितरण करते रहे हैं।37 वर्ष के सागर राय उर्फ निप्पू दौलतपुर सिमरी पंचायत के विभिन्न गांव में जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनसंपर्क के दौरान उन्हें अपने पंचायत के मतदाताओं का आशीर्वाद मिल रहा है।उन्होंने बताया कि पंचायत के लोग वर्तमान मुखिया से विक्षुब्ध हैं।उन्होंने कहा कि वर्तमान मुखिया ने अपने कार्यकाल में पंचायत के विकास को छोड़कर अपने विकास के कार्य किया है।इसलिए पंचायत के आम मतदाता इस बार बदलाव चाहते हैं।उन्होंने कहा कि दौलतपुर सिमरी पंचायत के सर्वांगीण विकास का लक्ष्य लेकर वे चुनाव मैदान में उतरने जा रहे हैं।उन्होंने कहा कि अगर पंचायत की जनता उन्हें बतौर मुखिया चुनती है।तो वे पंचायत में विकास के नए आयाम रचने का कार्य करेंगे।