December 12, 2024

रोहतास में डबल मर्डर: दो युवकों की गोली मारकर हत्या, नहर किनारे फेंकी लाश

रोहतास। बिहार के सासाराम में दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। गुरुवार की सुबह, इन दोनों युवकों के शव बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के करियवा बाल नहर पुल के पास मिले। मौके से चार खोखा और एक बाइक भी बरामद की गई है। इसके अलावा, शवों के पास पॉलिथीन में लिक्विड भी मिला है। फिलहाल, मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। घटना की जानकारी तब मिली जब गुरुवार की सुबह टहलने निकले लोगों ने धारूपुर सूर्य मंदिर के पास स्थित नहर पुल के पास दो लाशें देखीं। दोनों शव एक-दूसरे से कुछ दूरी पर पड़े थे और आसपास काफी खून बिखरा हुआ था। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बिक्रमगंज एसडीपीओ कुमार संजय ने कहा कि प्रथम दृष्टया यही लगता है कि युवकों को यहां लाकर मारा गया है। अभी तक शवों की पहचान नहीं हो सकी है। एसएफएल (फॉरेंसिक) टीम रास्ते में है और उनके पहुंचने पर सैंपल कलेक्शन किया जाएगा। इसके बाद ही शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जाएगा। प्रारंभिक जांच में यह साफ हो गया है कि दोनों युवकों को गोली मारी गई है। हालांकि, हत्या के पीछे के कारणों और हत्यारों के बारे में अभी कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस ने आसपास के लोगों से भी पूछताछ की है, लेकिन अभी तक कोई महत्वपूर्ण सुराग हाथ नहीं लगा है। पुलिस ने आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है और मामले की जांच के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया है। एसडीपीओ कुमार संजय ने बताया कि जल्द ही फॉरेंसिक टीम के सैंपल कलेक्शन के बाद और भी महत्वपूर्ण सुराग मिल सकते हैं। रोहतास में हुए इस डबल मर्डर ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और हत्या के पीछे के कारणों को जानने की कोशिश में लगी है। ग्रामीणों में इस घटना को लेकर भय का माहौल है और वे भी पुलिस की जांच में सहयोग कर रहे हैं। पुलिस उम्मीद कर रही है कि जल्द ही हत्या के पीछे के रहस्य का खुलासा हो सकेगा और अपराधियों को पकड़कर सख्त से सख्त सजा दी जाएगी।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed