February 23, 2025

पूर्णिया में डबल मर्डर से हडकंप: दादा-पोते की गोली मारकर हत्या, आपसी विवाद हुई वारदात

पूर्णिया। बिहार के पूर्णिया जिले में घर में घुसकर दादा-पोते की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दोनों को सोमवार रात 11 से 12 बजे के बीच गोली मारी गई है। फायरिंग के वक्त दोनों घर में सोए हुए थे। इसी दौरान अपराधी घर में घुसे और वारदात को अंजाम दिया। फायरिंग की आवाज सुनकर घर के बाकी लोग पहुंचे तब तक अपराधी फरार हो चुके थे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। जांच-पड़ताल की जा रही है। घटना की सूचना पर बीकोठी थाना अध्यक्ष कुमार आजाद ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला आपसी विवाद का लग रहा है। मृतकों में चतुरी मंडल (65) और मनीष कुमार (8) शामिल है। घटना धमदाहा प्रखंड के बड़हरा थाना क्षेत्र के कलमबाग गांव की है।

You may have missed