डबल मर्डर हत्याकांड : उपमुख्यमंत्री ने अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी के दिए निर्देश

पटना। स्थानीय पत्रकार नगर थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों द्वारा अरवल से भाजपा के पूर्व विधायक चितरंजन शर्मा के दो भाईयों की हुई नृशंस हत्या के मामले में उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने गहरा दु:ख जताया है। उन्होंने पूर्व विधायक एवं उनके परिजनों से दूरभाष पर बात कर मामले की विस्तृत जानकारी ली एवं उन्हें ढ़ाढ़स बंधाया।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यह घटना अत्यंत स्तब्धकारी है। इस हत्याकांड में शामिल अपराधियों पर पुलिस कठोर कार्रवाई करेगी। अपराधी चाहे जो भी हों, बख्शे नहीं जाएंगे। उन्होंने संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को मामले की त्वरित जांच करते हुए घटना में शामिल अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए।
