December 22, 2024

बिहार में डबल इंजन की सरकार का मतलब जंगलराज, जनता ने इस बार बनाया है बदलाव का मन : अखिलेश सिंह

  • बिहार भाजपा के कार्यकर्ताओं से पीएम के संवाद पर कांग्रेस का तंज, प्रदेश अध्यक्ष बोले- अब जुमलेबाज जाएंगे

पटना। बिहार में मंगलवार देर रात देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार भाजपा के बूथ अध्यक्ष प्रखंड प्रमुख समेत सभी कार्यकर्ताओं से संवाद किया। प्रधानमंत्री 4 अप्रैल को जमुई में लोकसभा चुनाव प्रचार का शुभारंभ करने वाले हैं इसके उन्होंने बिहार बीजेपी के कार्यकर्ताओं से बातचीत कर उन्हें आगामी चुनाव की रणनीति को लेकर कई टिप्स दिए। मोदी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वह हर घर में जाकर बिहार में नीतीश कुमार के राज और लाल के जंगलराज के बीच का अंतर लोगों को बताएं ताकि आगामी चुनाव में हम लोग मिलकर 40 सीट पर जीत हासिल कर सके। वहीं अब इसी मामले को लेकर बुधवार को बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री पर जमकर पलटवार किया। बता दे कि उन्होंने कहा की सबसे बड़ा जंगलराज तो डबल इंजन की सरकार में होता है। पहले तो इसके बारे में बताना चाहिए उसके बाद दुसरे पर बोलना चाहिए। आज हर दिन हत्या, लूट,छिनतई, गोलीबारी और रेप की खबरें निकल कर सामने आ रही है तो इसकी भी चर्चा होनी चाहिए। असली जंगलराज का मतलब तो डबल इंजन की सरकार है। वहीं, लोकसभा चुनाव के बीच पीएम मोदी के बिहार दौरे को लेकर अखिलेश सिंह ने कहा कि भाजपा का कोई भी नेता बिहार क्यों न आ जाएं यहां इस बार कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। इस बार बिहार की जनता सभी लोकसभा सीटों पर महागठबंधन को बहुमत देने का काम करेगी। जनता से तय कर लिया है कि जुमलेबाज की सरकार नहीं बल्कि काम की सरकार बनानी है। अखिलेश सिंह ने कहा कि आज जिस तरह से देश के अंदर महंगाई बढ़ी है, बेरोजगारी बढ़ी है, युवाओं और गरीबों में भूखमरी के हालात है इस विषय पर भाजपा के नेता का कोई जवाब नहीं आता है। ये लोग बस पूंजीपतियों को बढ़ावा देते हैं। लेकिन, इस बार जनता ने परिवर्तन का मन बना किया है और इस बार हर हाल में बदलाव होगा।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed