February 7, 2025

डोरंडा कोषागार मामले में 60 गवाह की सूची दाखिल कर सकते हैं राजद अध्यक्ष लालू यादव

रांची।राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से जुड़े चारा घोटाला के डोरंडा कोषागर मामले में सीबीआइ के विशेष जज एके मिश्रा की अदालत में लालू प्रसाद यादव समेत अन्य आरोपितों की ओर से सोमवार को गवाहों की सूची पेश की जायेगी। बताया गया है कि लालू अपने बचाव मे 60 गवाह कोर्ट में पेश कर सकते हैं। ऐसे में अब आगे अदालत को तय करना है कि कितने गवाहों की स्वीकृति दी जाए।गवाहों की लिस्ट बड़ी होने की स्थिति मे पूर्व मंत्री एनोस एक्का के आय से अधिक संपत्ति मामले की तरह अदालत की ओर से गवाही के लिए समय सीमा भी तय की जा सकती है। ऐसी स्थिति में कोर्ट की ओर से गवाही पूरी करने के लिए तारीख मुकर्रर की जा सकती है। बता दें कि चारा घोटाले के डोरंडा कोषागर मामले में 139 करोड़ रुपये की अवैध निकासी का मुकदमा केंद्रीय जांच एजेंसी ने दर्ज किया है । इस मामले में कुल 111 आरोपित ट्रायल फेस कर रहे हैं।

You may have missed