देश के लोगों पर महंगाई की एक और बड़ी मार : घरेलू LPG के दाम 50 रुपए बढे, जानिए ताज़ा नए रेट
- 5 किलो सिलेंडर के दाम भी 18 रुपये बढ़ाये गये, पटना में 1151 रुपये में मिलेगा सिलेंडर
पटना। देश में तेल कंपनियों ने एक बार फिर से घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी कर दी है। घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपए बढ़ोतरी हुई हैं। अब दिल्ली में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1053 रुपये होगी। वहीं, पांच किलो घरेलू सिलेंडर की कीमत में 18 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी हुई है। जबकि 19 किलो वाणिज्यिक सिलेंडर की कीमतों में 8.50 रुपये की कमी आई। वहीं, कीमतों में बढ़ोतरी के बाद कोलकाता में 14.2 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 1079 रुपये हो गई है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1052 रुपये पहुंच गई है। चेन्नई के उपभोक्ताओं को घरेलू गैस सिलेंडर के लिए अब 1068 रुपये चुकाने होंगे। वही अगर बात की जाए राजधानी पटना की तो नई कीमतों के अनुसार अब यहां घरेलू एलपीजी सिलेंडर 1151 रुपए में मिलेंगे
वहीं, दूसरी तरफ कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में एक बार फिर कटौती की गई है। इससे पहले भी 1 जुलाई को तेल कंपनियों की तरफ से कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 198 रुपये की बड़ी कटौती की गई थी। जिसके बाद उम्मीद की जा रही थी की आने वाले समय में घरेलू गैस सिलेंडर भी सस्ता होगा, लेकिन अब कंपनियों ने कीमत बढ़ाकर आम आदमी को झटका दिया है।