पटना के फुलवारीशरीफ में जंगली कुत्तों ने अहाते में बंधे भेड़ पर किया हमला, 58 की मौत व छह जख्मी
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2021/05/untitled-12_1622264089.jpg)
पटना । फुलवारीशरीफ के गोविंदपुरा गांव में शुक्रवार की देर रात जंगली कुत्तों ने अहाते में बंधे भेड़ पर हमला कर दिया और 58 भेड़ को काट खाया, जिससे उनकी मौत हो गई। हमले में छह भेड़ घायल हैं। भेड़ों के चीखने व चिल्लाने की आवाज सुनकर लोग उठ गए व कुत्तों को लाठी-डंडे से खदेड़कर भगाया।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)
गांव के सुरेश पाल ने बताया कि शुक्रवार की रात लगभग 12 बजे जंगली कुत्तों का एक झुंड गोविंदपुरा गांव के एक अहाते में पहुंच गया। उस अहाते में 120 भेड़ बांधे गए थे। अचानक हुए हमले से भेड़ जबतक संभल पाते तब तक कुत्तों ने भेड़ों के बीच पहुंचकर काटना शुरू कर दिया। इस बीच भेड़ों ने चीख-पुकार मचानी शुरू कर दी । भेड़ों के चीख-पुकार से मेरी नींद खुली, जिसके बाद हमने किसी तरह से जंगली कुत्तों को भगाया। सुरेश पाल ने बताया कि उनके हाथों में 70 भेड़ बंधा था जिसमें कुत्तों ने 38 भेड़ को कुत्तों ने काट खाया। 6 भेड़ घायल अवस्था में हैं। वहीं, सुकू भगत ने बताया कि उनके 50 भेड़ थे, जिसमें कुत्तों ने 20 को कांटा जिससे उनकी मौत हो गई।
सुरेश पाल ने बताया कि वे लोग गरेड़ी बिरादरी से आते हैं और उनका मुख्य पेशा भेड़ पालन है। उन्होंने बताया कि वह भेड़ के बच्चे को दूसरे राज्यों के व्यापारी से दिल्ली गुवाहाटी, कोलकाता सहित कई राज्यों के व्यापारी उनके यहां भेड़ के बच्चे को खरीदने आते हैं। वह इन बच्चों को विदेशों में भी भेजते हैं । सुक्कू भगत ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों से भेड़ और उसकी दूध की मांग में काफी कमी आई है। उन्होंने बताया कि एक समय था जब भीड़ के उनसे कंबल और स्वेटर बनाने का काम किया जाता था । स्थिति बदलने के साथ ही ऊन की मांग दिन-प्रतिदिन घटती चली गई और उनका मुख्य पेशा अब भेड़ के बच्चों को दूसरे राज्यों व विदेशों में भेजने का ही रह गया है । उन्होंने बताया कि एक भेड़ की कीमत लगभग 6- 8 हजार रुपये है। इस हिसाब से 45 भेड़ों की कीमत लगभग 3 लाख से अधिक थी।
घटना की सूचना मिलते ही फुलवारीशरीफ प्रशासन गोविंदपुरा गांव पहुंची व मामले की छानबीन में जुट गई है । छानबीन कर रहे एक पदाधिकारी ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है और पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि भेड़ों की मौत कुत्ते के काटने से या फिर और किसी कारणों से हुई है। प्रथमदृष्ट्या यह प्रतीत होता है कि किसी जानवर के काटने से कुत्तों की मौत हुई है। फिलहाल प्रशासन पूरे मामले की छानबीन कर रही है।