शादी का झांसा देकर डॉक्टर ने युवती के साथ किया दुष्कर्म

नालंदा । जिले के पावापुरी विम्स में कार्यरत एक डॉक्टर पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। उसके खिलाफ हिलसा थाने में एफआईआर कराई गई है। हिलसा के निजी नर्सिंग होम में काम करने वाली युवती ने यह एफआईआर कराई है।

युवती का आरोप है कि हिलसा में संचालित नर्सिंग होम में करीब दो साल से काम रही थी। इस दौरान डॉक्टर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। दुष्कर्म की घटना सिर्फ हिलसा स्थित नर्सिंग होम में ही नहीं बल्कि पावापुरी स्थित विम्स के हॉस्टल में भी की गई।

पिछले माह हिलसा नर्सिंग होम में शादी करने की बात पूछी तो डॉक्टर गुस्से में आ गए और दुर्व्यवहार किया। मोबाइल तोड़कर फेंकने के बाद नर्सिंग होम से भगा दिया।

पीड़िता ने दो दिन बाद फिर नर्सिंग होम पहुंचकर डॉक्टर से बात करनी चाही लेकिन उनके भाई ने उसे भगा दिया। इसके बाद पूरी तरह से टूटने के बाद घर लौटी और मां को सारी बात बताई।

You may have missed