September 15, 2024

डॉक्टर एचपी सिंह मेमोरियल अवार्ड से अंडमान निकोबार में सम्मानित हुए डॉक्टर मो शमशुल होदा

फुलवारीशरीफ़, अजीत। अंडमान निकोबार में होम्योपैथिक चिकित्सकों के सेमिनार में फुलवारी शरीफ के नोहसा निवासी होम्योपैथिक चिकित्सक डॉक्टर मो शमशुल होदा होम्योपैथिक चिकित्सा में उनके उत्कृष्ट योगदान और उनकी समर्पित सेवाओं के लिए उन्हें डॉक्टर एचपी सिंह मेमोरियल अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया। डॉक्टर मो शमशुल होदा ने कहा कि इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के पीछे मेरे परिवार, मेरे दोस्त साथी और मेरे मरीजों का प्यार है।यह विश्वास दिलाता हूं कि होम्योपैथी को जन-जन तक पहुंचाने की जो मोहिम शुरू की है वह और तेज होगी। बताते चले कि डॉक्टर मो शमशुल होदा को पूर्व में भी दुबई, लखनऊ, दिल्ली, रांची अंडमान निकोबार, लगभग देश के कई हिस्सों में जैसे अंतरराष्ट्रीय मंचों पर होम्योपैथिक चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए उन्हें सम्मानित किया जा चुका है। डॉक्टर मो।शमसूल होदा के परिवार मोहल्ले व चिकित्सा जगत में खुशी का माहौल है, और सब कह रहे है काफी गर्व की बात है। गौरतलब हो की हाजीपुर के बिदुपुर स्थित कैंट होम्योपैथिक लेबोरेटरी के तत्वावधान में अंडमान निकोबार में आयोजित डॉक्टर एचपी सिंह मेमोरियल साइंटिफिक सेमिनार में बिहार सहित कई राज्यों के होम्योपैथिक के सैकड़ो चिकित्सकों ने भाग लिया। इस दौरान यहां मौजूद कई चिकित्सकों ने अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया। साथ ही साथ कई पुराने से पुराने रोगों पर भी विचार विमर्श किया गया।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed