आधारपुर में दो पक्षों में जमकर मारपीट व फायरिंग में पुलिस ने भीड़ पर किया लाठीचार्ज

समस्तीपुर। जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित आधारपुर में शुक्रवार की देर शाम लंबे समय से चल रही आपसी रंजिश को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़कर जमकर मारपीट करने के दौरान एक पक्ष के द्वारा कई राउंड हवाई फायरिंग करने का मामला प्रकाश में आया। इसके बाद घटित घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस पहुंचकर भीड़ को काबू में करने के लिये लाठी चार्ज कर पूछताछ के लिये कुछ लोगों को हिरासत में ले ली। मिली जानकारी के अनुसार बताया गया कि पूर्व में की गयी दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना को लेकर फिर विवाद गहरा चुकी थी वहीं शुक्रवार की देर शाम कुछ लोगों ने सड़क जामकर बवाल किये और भीड़ में शामिल उपद्रवियों द्वारा लाठी भी भांजी गयी। इस दौरान किसी ने फायरिंग करनी शुरू कर दी तब बवाल मच गया। वहीं घटित घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस पहुंचकर भीड़ के आक्रोश का सामना करना पड़ा। मौके पर भीड़ को बेकाबू होता देख मुफस्सिल थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य द्वारा इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी। इसके बाद उन्होंने भारी संख्या में पुलिस जवानों को घटनास्थल पर बुला लिया। जहां भीड़ को नियंत्रित करने के लिये पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इसमें महिला सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गये। इस दौरान पुलिस द्वारा गंज चौक इलाके से हंगामा करते कुछ युवकों को हिरासत में लिया और भीड़ को काबू में करने के बाद पुलिस आधारपुर और गंज चौक को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया। इस संबंध में पुलिस द्वारा एहतियात के तौर पर भारी संख्या में पुलिस पदाधिकारी और जवानों को तैनात कर दिया गया। मौके पर घटनास्थल पर सदर डीएसपी प्रीतीश कुमार के साथ मुफस्सिल के थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य, नगर थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद सहित कई पुलिस पदाधिकारी कैंप कर रहे हैं इधर पुलिस ने फायरिग और लाठीचार्ज करने से इन्कार कर दी।

You may have missed